IPL 2025: अगर बराबर अंकों पर सिमटी 2 टीम, तो NRR के साथ इस नियम से होगा टॉप-2 का फैसला

Published - 19 May 2025, 06:37 PM | Updated - 19 May 2025, 06:39 PM

IPL 2025 , BCCI , Punjab Kings, Gujarat Titans,  Royal Challengers Bangalore

IPL 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है। 10 टीमों की इस लीग में प्लेऑफ के तीन दावेदार मिल चुके हैं। सिर्फ एक जगह खाली है, जिसके लिए तीन टीमें होड़ में हैं। आखिरी स्थान के लिए होड़ के बीच BCCI ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने IPL के 2 नियमों में संशोधन किया है। इसके मुताबिक, RCB को नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्या है यह नियम, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025 के नियमों में बदलाव

Before The Start Of IPL 2025 Fans Got Angry At BCCI Came On The Road With Posters

दरअसल, आईपीएल (IPL 2025 ) पॉइंट टेबल में पुराने नियम को फिर से लागू किया जाएगा है। इसके मुताबिक, अगर लीग में टीमों के बराबर अंक हैं, तो सबसे ज्यादा जीत वाली टीम को ऊपर रखा जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल जिस टीम के ज्यादा अंक होते हैं, उसे आगे रखा जाता है

जैसे किसी टीम के 8 मैचों में 13 अंक हैं। अगर दूसरी टीम के भी इतने ही अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर इसे बढ़ाया जाता है। लेकिन आने वाले समय में इसमें बदलाव हो सकता है, जिसके बाद अधिक जीत के आधार पर टीम को ऊपर रखा जाएगा।

एनआरआर बेहतर होने पर टीम को फायदा मिलेगा

इसके अलावा अगर आईपीएल (IPL 2025) टीमों के बराबर अंक हैं और जीत भी बराबर है तो एनआरआर लागू होगा। आपको बता दें कि यह नियम पहले से ही लागू है। अगर नेट रन रेट (एनआरआर) की बात करें तो यह एक ऐसा नंबर है, जो बताता है कि टीम ने अपने मैचों में कितने रन बनाए और कितने रन गंवाए

उसी के आधार पर इसकी गणना की जाती है। एनआरआर का इस्तेमाल टीमों की रैंकिंग तय करने के लिए किया जाता है और यह खास तौर पर तब महत्वपूर्ण होता है जब टीमों के बराबर अंक हों

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की यह है स्थिति

इसके अलावा अगर आईपीएल 2025( IPL 2025)में प्लेऑफ की बात करें तो पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफाई कर लिया है। सिर्फ एक स्थान बचा है जिसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ में मुकाबला है। वर्तमान अंक तालिका के आधार पर, मुंबई एकमात्र टीम है जिसके पास अंतिम स्थान के लिए क्वालीफाई करने का बेहतर मौका है।

ये भी पढ़िए : IPL 2025 के विजेता को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़िए : IPL 2025 Playoff: दिल्ली या मुंबई, कौन है चौथे स्थान का सबसे बड़ा दावेदार

Tagged:

Royal Challengers Bangalore GujaratTitans PUNJAB KINGS bcci IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.