GT vs RR Preview: संजू के सामने चुनौती लेकर खड़े शुभमन, किसकी होगी जीत किसका हार से टूटेगा मन, जानिए मैच की सभी जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) से भिड़ंत होने वाली है। बुधवार को अहमदाबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। शुभमन गिल एंड कंपनी ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर अंक....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) से भिड़ंत होने वाली है। बुधवार को अहमदाबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। शुभमन गिल एंड कंपनी ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। दूसरी ओर, संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर पंजाब किंग्स को हराने में कामयाब रही। ऐसे में अब दोनों टीमों का लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखने को होगा, जिसके चलते GT vs RR मैच में राजस्थान और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी गुजरात-राजस्थान 

shubman gill

रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसको शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार सौंपकर आरआर ने अभियान में वापसी की। वहीं, अब राजस्थान का लक्ष्य गुजरात को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना होगा। 

वहीं, बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो हार के साथ सीजन का आगाज करने के बाद टीम जीत की पटरी में लौट गई है। लगातार तीन मैच अपने नाम कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है। लिहाजा, अब उनका मकसद GT vs RR मैच जीतकर टॉप-1 पर पहुंचने का होगा।  

GT vs RR मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत 

यशस्वी जायसवाल बनाम मोहम्मद सिराज 

अहमदाबाद में खेले जाने वाले GT vs RR मैच को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मोहम्मद सिराज की भिड़ंत दिलचस्प बना सकी है। गुजरात टाइटंस के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी गेंद से जलवा बिखेरने में कामयाब हुए। इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर के सौ विकेट भी पूरे कर लिए। अपनी इस फ़ॉर्म के चलते मोहम्मद सिराज अगले मैच में राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। 

शुभमन गिल बनाम जोफ्रा आर्चर

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में गेंद से फ्लॉप होने के बाद आरआर के इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर ढाया। वहीं, अब GT vs RR मैच में शुभमन गिल को पावरप्ले में ही पवेलीयन वापिस भेज जोफ्रा आर्चर गुजरात को तगड़ा झटका देना चाहेंगे। 

कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल?

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले का गवाह अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए कारगर साबित होती है। लेकिन तेज गेंदबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आती है, जिससे खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। वहीं, बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा मैदान पर ओस के होने की भी आशंका है। 

GT vs RR मैच के लिए ऐसी हो सकती दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG Toss: टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से मैच विनर को ही दिखा दिया बाहर का रास्ता

यह भी पढ़ें: क्यों रोहित शर्मा को अब क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास? ये 4 कारण ही हैं काफी

GT vs RR IPL 2025 shubman gill yashasvi jaiswal