DC vs KKR: स्पाइडर मैन बने अभिषेक पोरेल, हवा में 5 सेकंड तैर कर लपका अद्भुत कैच, VIDEO वायरल

Published - 29 Apr 2025, 03:33 PM

Abishek Porel Catch vs Rahmanullah Gurbaz

DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। 7 बजे जब सिक्का उछाला गया तो यह डीसी (DC vs KKR) के पक्ष में गिरा। इसपर कप्तान अक्षर ने बिना देरी किए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, पारी की शुरुआत करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। लेकिन अभिषेक पोरेल के एक शानदार लॉ कैच गुरबाज की तूफानी पारी को एक झटके में समाप्त कर दिया है। पोरेल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

अभिषेक पोरेल ने पकड़ा अद्भुत कैच
Abishek Porel Catch

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के द्वारा दिए गए पहले बल्लेबाजी के न्यौते को केकेआर के ओपनर ने दोनों हाथों से कबूल किया। पारी की शुरुआत करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी ने पहली गेंद से ही डीसी के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। दोनों ने एक समय 2.5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 48 रन लगा दिए थे लेकिन स्टार्क के ओवर की अंतिम गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा विकेट के पीछे खड़े अभिषेक पोरेल के दस्तानों में समा गई। दरअसल, स्टार्क ने गुरबाज को तीसरे ओवर की अंतिम गेंद 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी थी।

स्टार्क ने गुरबाज को यॉर्कर फेंकने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद फ्रंट फुट के साइड में गिरा था। गुरबाज ने इस गेंद को सुरक्षात्मक खेलने की कोशिश की, मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पोरेल के दाईं ओर नीचे की तरफ चली गई और इस कैच को पकड़ने के लिए उन्होंने कोई गलती नहीं की। अभिषेक के कैच ने न सिर्फ अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई बल्कि पावर प्ले में रनों पर अंकुश लगाने में भी अहम योगदान दिया। शुरुआत 3 ओवर में राजधानी की रफ्तार से भाग रही केकेआर की पारी, अगले तीन ओवर में मुंबई की लोकल जैसे रेंगते दिखाई दी।

केएल की जगह विकेटकीपिंग कर रहे हैं पोरेल

इससे पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अभिषेक पोरेल बतौर क्षेत्ररक्षक डीसी (DC vs KKR) की प्लेइंग इलेवन में खेलते दिखाई दिए थे। उस समय पारी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर अभिषेक ने क्रुणाल पंड्या का आसान कैच छोड़ दिया था। डीप मिड विकेट पर तैनात पोरेल यह कैच काफी आसानी से पकड़ सकते थे, लेकिन उनके द्वारा छोड़े गए इस कैच के कारण डीसी को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इसके अलावा इसी मैच में पोरेल ने विराट कोहली का आसान रन आउट भी मिस कर दिया था। इसके चलते केएल जहां आज (केकेआर के खिलाफ मुकाबले में) फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं तो अभिषेक पोरेल को विकेट के पीछे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स में एक और कम उम्र का खिलाड़ी, मौका मिलते ही रच सकता है इतिहास

ये भी पढ़ें- DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने KKR को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, अजिंक्य रहाणे ने किया 1 बड़ा बदलाव

Tagged:

DC vs KKR IPL 2025 Abhishek Porel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM