वैभव सूर्यवंशी ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स में एक और कम उम्र का खिलाड़ी, मौका मिलते ही रच सकता है इतिहास

Published - 29 Apr 2025, 01:47 PM

Vaibhav Suryavanshi , Rajasthan Royals ,  Kwena Maphaka

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी का नाम इस समय चर्चा में है। इसकी वजह गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका धमाकेदार प्रदर्शन है। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में 35 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के निकले। इस पारी के बाद वह शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसके बाद हर कोई वैभव पर निवेश करने के लिए राजस्थान रॉयल्स की तारीफ कर रहा है। इस बीच आपको बता दें कि राजस्थान में सिर्फ 14 साल का खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक और युवा खिलाड़ी है। उसने भी अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है। कौन है ये, आइए आपको बताते हैं

Vaibhav Suryavanshi नहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास एक और युवा खिलाड़ी

 Vaibhav Suryavanshi , Rajasthan Royals , Kwena Maphaka

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने क्वेना मफाका को भी अपने साथ रखा है। उनकी उम्र ज्यादा नहीं है। वह 19 साल के हैं. उन्होंने आईपीएल में भी डेब्यू किया है. लेकिन उनका डेब्यू वैभव जितना अच्छा नहीं रहा. उनका डेब्यू बहुत खराब रहा. आपको बता दें कि पिछले सीजन में केवेना माफ़का मुंबई इंडियंस के साथ थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका मिला था. लेकिन उनका पहला मैच बहुत खराब रहा. उन्होंने बहुत रन दिए.

केवेना माफ़का का आईपीएल Vaibhav Suryavanshi जैसा नहीं रहा

इस मैच में केवेना माफ़का ने अपने कोटे के ओवरों में कुल 66 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी बहुत खराब रही. उन्होंने 16.50 की इकॉनमी से रन दिए. इसके बाद उन्हें अगले मैच में मौका जरूर मिला. लेकिन इसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने कुल 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया. यानी पहले मैच में ही वैभव का प्रदर्शन अच्छा रहा. केवेना माफ़का का ऐसा नहीं है, जबकि आईपीएल में पहले ही मैच में उनके नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया था.

वैभव ने तीन मैचों में बनाए इतने रन

गौरतलब है कि केवेना माफ़का ने इस सीजन में कोई मैच नहीं खेला है. उम्मीद है कि निकट भविष्य में उन्हें मौका मिलेगा. इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) की बात करें तो उन्होंने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 151 रन निकले हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 215 का है.

ये भी पढिए : VIDEO: राजस्थान ही नहीं वैभव सूर्यवंशी के शतक पर झूम GT का भी खेमा, स्टैंडिंग ओवेशन देकर सराहा युवा का टैलेंट

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi rajasthan royals Kwena Maphaka
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.