DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने KKR को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, अजिंक्य रहाणे ने किया 1 बड़ा बदलाव
Published - 29 Apr 2025, 01:44 PM | Updated - 29 Apr 2025, 01:45 PM

Table of Contents
DC vs KKR : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वें मुकाबले के लिए दिल्ली का अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. फैंस को शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांच मुकाबला देखने को मिला. मैच कुछ ही देर में शुरु होने जा रहा है. टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सिक्का दोनों टीमों की कप्तान की हाजिरी में उछाला गया जो कि दिल्ली के पक्ष में गिरा. कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
DC vs KKR : दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/29/z2souVy15df4kQ6gy1dF.jpg)
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस सीजन उम्मीद जगा दी है कि वो डीसी को आईपीएल में उसका पहला टाइटल जीता सकते हैं. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं उन्हें अपने पिछले पाँच मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है.
और अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ सुपर ओवर में मिशेल स्टार्क का जादू नहीं होता तो हार का आकंड़ा 4 में तब्दील हो सकता था. बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में 3 मैचों में 2 हार मिली. होम ग्राउंड डीसी को रास नहीं आ रहा है. फिर भी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपनी हालिया हार के बावजूद, डीसी अंक तालिका के शीर्ष पर बनी हुई है.
वहीं इस मुकाबले में केकेआर की पूरी कोशिश होगी कि दिल्ली को दिल्ली में चारो खाने चित्त किया जाए. बता दि कि कोलकाता ने अपने अभियान की शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्हें 3 में जीत और 5 मैचों में में हार का सामना किया. क्या इस मैच में अंजिक्य रहाणे जीत का चौका लगा पाएंगे. लेकिन, मैच शुरु होने से पहले जान लीजिए कि कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका ये फैसला टीम के हित में साबित होता है या नहीं.
केकेआर की टीम में देखने को मिला ये बदलाव
अक्षर पटेल बड़े ही कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.अक्षर ने कहा कि उनकी टीम वर्तमान में रहना चाहती है और परिणाम पर अधिक ध्यान नहीं दे रही है. वहीं केकेआर की टीम में एक बदलाव देखने मिला है. टॉस के दौरान रहाणे ने बताया कि अनुकूल रॉय को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI यहां देखें
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर