CSK vs KKR: चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला, या बारिश फेरेगी उम्मीदों पर पानी, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Published - 10 Apr 2025, 12:19 PM

CSK vs KKR Report

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी की मेजबानी की जिम्मेदारी चेन्नई के गढ़ चेपॉक ने उठाई है, जहां उनकी भिड़त शुक्रवार को (11 अप्रैल) येलो आर्मी से होगी। खास बात यह है कि केकेआर (CSK vs KKR) से पहले चेन्नई ने यहां तीन (आरसीबी, दिल्ली और मुंबई) मुकाबले खेली है, जिसमें से दो में उन्हें हार और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है। यानी, जिस पिच पर यह मैच खेला जाएगा उसपर पहले ही तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार की पिच क्या खेल दिखाएगी और यहां के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

कैसी रहेगी पिच?
CSK vs KKR Pitch Report

सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच महा मुकाबले में पुरानी यूज पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, यह पिच शुरुआत में सूखी और सख्त होती है, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है वैसे-वैसे पिच भी टूटती रहती है, जिसके बाद यहां पर स्पिनरों का दबदबा लगातार बढ़ता रहता है। आईपीएल 2025 में यह पर खेले गए तीन मैचों में एक भी बार 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है।

इस सीजन यहां पर सर्वोच्च स्कोर आरसीबी का है, जिसने 196 रन बनाए थे और 50 रन से मुकाबला जीत लिया था। चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 88 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में गए हैं, तो रनों का पीछा करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। यानी जो भी कप्तान यहां पर टॉस जीतेगा वह बिना-सोचे समझे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा।

मौसम बिगाड़ेगा खेल?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच यह मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है, मगर दिन के समय मैदान पर काफी गर्मी पड़ सकती है। वहीं, यहां पर अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिससे खिलाड़ियों को मैदान पर अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मैच के दौरान चेन्नई में बारिश आने की उम्मीद भी ना के बराबर है, जिसके चलते फैंस इस मैच का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बीच सीजन मिचेल मार्श ने LSG को दिया झटका, IPL 2025 के बीच छोड़ा संजीव गोयनका का साथ, अब येलो आर्मी में हुए शामिल

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के वनडे टीम के नए कप्तान का हुआ ऐलान, 31 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Tagged:

CSK vs KKR IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.