टीम इंडिया के वनडे टीम के नए कप्तान का हुआ ऐलान, 31 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
Published - 10 Apr 2025, 11:17 AM

Table of Contents
Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच वनडे टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीजन के दौरान ही विदेशी टीम के साथ भारतीय खिलाड़ियों को 5 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए वनडे टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। 31 साल के प्लेयर को इस आगामी सीरीज की कप्तानी दे दी है। ये सीरीज इसी महीने खेली जानी है।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई Team India की कप्तानी
देश में मौजूदा समय में आईपीएल की धूम है। लीग के बीच में 5 मैचों की वनडे सीरीज ओमान के साथ खेली जानी है। ये सीरीज ओमान और केरल क्रिकेट टीम के बीच खेली जाएगी। जिसके लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 31 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की कमान सौंपी गई है। खिलाड़ी ने केरल के लिए रणजी में अच्छा परफॉर्म किया है। केरल क्रिकेट टीम और ओमान टीम के बीच ये सीरीज 20 से 26 अप्रैल तक खेली जाएगी। इससे पहले केसीए 15 से 18 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम में एक प्री-सीरीज ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित करेगी।
कैसा रहा है खिलाड़ी का प्रदर्शन
मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल के लिए घेरलू क्रिकेट खेलते हैं। वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। खिलाड़ी ने 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1800 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इसी के साथ ही लिस्ट ए के 48 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1034 रन बनाए हैं, इसमें एक सेंचुरी 7 हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं, खिलाड़ी ने 48 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 829 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी बनाई हैं। बल्लेबाज ने केरल के इस बार घरेलू सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था। जिसके चलते टीम फाइनल तक पहुंची थी।
संजू सैमसन और सचिन बेबी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
केरल के लिए खेलने वाले संजू सैमसन और सचिन बेबी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का हिस्सा हैं, जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं, तो सचिन बेबी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।
ओमान दौरे के लिए केरल क्रिकेट टीम
रोहन एस कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), शौन रोजर, गोविंद देव डी पाई, अभिषेक पी नायर, अब्दुल बासित पी ए, अक्षय मनोहर, शरफुद्दीन एन एम, निधीश एम डी, बासिल एन पी, ईडन एप्पल टॉम, श्रीहरी एस नायर, बिजू नारायणन एन, मानव कृष्णा।
मुख्य कोच: अमय खुरासिया, सहायक कोच: राजीश रत्नकुमार, पर्यवेक्षक: नासिर मचान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच ओमान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, संजू सैमसन समेत मैच विनर बाहर, खेलेंगे 5 वनडे
Tagged:
team india IPL 2025 Sanju Samson