IPL 2025: भारतीय मूल की टी20 आईपीएल के दुनियाभर में करोड़ों फैंस है। यह क्रिकेट की दुनिया की सबसे मशहूर लीग है। हर साल दर्शक आईपीएल देखने के लिए बेताब रहते हैं। फैंस जितनी बेसब्री से टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं, उतना ही उत्साहित वे नीलामी के लिए भी हैं। आईपीएल की दस फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये के साथ नीलामी में उतरती हैं। पिछले सीजन फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू सौ करोड़ थी। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025) के लिए इस रकम में बदलाव हो सकता हैं।
IPL 2025 में खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खत्म हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है और आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है, जो दो दिन तक चलेगी।
- लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के नियमों की घोषणा नहीं की है। इस कड़ी में आईपीएल 2025 में टीमों के पर्स को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
- आगामी नीलामी (IPL 2025 Auction) में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हो सकती है। दरअसल, बीसीसीआई ने पर्स वैल्यू बढ़ाने पर विचार किया है।
IPL team purse could be 110-120cr for IPL 2025. 🤯
- An official confirmation will come soon from Jay Shah. (Cricbuzz). pic.twitter.com/isgpoDcusv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2024
करोड़ों रुपए लेकर ऑक्शन में उतरेंगी फ्रेंचाइजियां
- दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की रिटेन्शन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड कई अलग-अलग रिश्तों पर फैसले लेने की सोच रहा है। इस बीच फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू पर भी चर्चा हुई है।
- क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीमों के पर्स में बड़ा इजाफा हो सकता है। सीईओ से इस तर्ज पर बातचीत की गई और सबने अपनी-अपनी राय पेश की।
- ज्यादातर टीमों की सलाह यह रही है कि आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए पर्स की सीमा 110-120 करोड़ रुपये हो। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इससे इनकार नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड इसको मंजूरी दे देगा।
ये है मौजूदा पर्स वैल्यू
- गौरतलब है कि फिलहाल टीमों को नीलामी के लिए अपने पर्स में 100 करोड़ रुपये रखने की इजाजत है। लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए टीमें इसको और बढ़ाना चाहते हैं।
- बता दें कि सीईओ से इसके अलावा और भी कई संबंधों पर बात की गई है। आईपीएल 2023 से लागू हुए इम्पैक्ट प्लेयर पर भी बातचीत हुई है। लेकिन कोचिंग स्टाफ ने इसमें कुछ खास रुचि नहीं दिखाई है।
- वहीं, कुछ फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों का रिटेंशन बढ़ाने की भी मांग की है। जहां अधिकतर टीम पांच से सात खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं तो वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों ने रिटेन्शन से ही इनकार कर दिया है।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- बीसीसीआई का कहना है कि वे मालिकों की बैठक के दौरान रिटेन्शन के मामले पर अपना निर्णय सुनाएंगे। इसके अलावा टीमों ने खिलाड़ियों के रिटेंशन समय को बढ़ाकर तीन साल करने का अनुरोध किया है।
- भारतीय बोर्ड जल्द ही अपने IPL 2025 Aucion रिटेन्शन नियमों का खुलासा करने वाली है। भारतीय बोर्ड के कार्यवाहक सीईओ और आईपीएल प्रभारी हेमंग अमीन ने फ्रेंचाइजियों के साथ इन मामलों पर चर्चा की है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां