LSG vs SRH: 'करो या मरो' मैच में जीत के लिए लखनऊ लगाएगी एड़ी-चोटी का जोर, या हैदराबाद बिगाड़ेगी खेल, यहां जानिए सारी जानकारी
Published - 18 May 2025, 05:22 PM | Updated - 18 May 2025, 05:26 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में सोमवार को जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) से भिड़ेगी तो उसकी नजर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी ओर, पैट कमिंस एंड कंपनी मेजबान टीम का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आगामी मैच में रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं LSG vs SRH मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….
LSG vs SRH: प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी LSG

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 11 में से पांच मैच जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है। पिछले तीन मैचों में लगातार हार के बाद लखनऊ के लिए प्लेऑफ की दौड़ काफी कठिन हो गई है। यदि ऋषभ पंत की टीम को नॉकआउट राउंड में जगह बनानी है तो उसे हैदराबाद के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, बात की जाए एसआरएच की तो वह प्लेऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन अब उनका लक्ष्य लखनऊ सुपर जायंट्स का खेल बिगाड़ना होगा।
LSG vs SRH हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का सनराइजर्स हैदराबाद से पांच बार सामना हुआ है। इस दौरान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम का दबदबा देखने को मिला। एलएसजी चार बार हैदराबाद को धूल चटाने में कामयाब हुई है, जबकि एसआरएच एक ही जीत दर्ज कर पाई। आईपीएल 2025 के पहले चरण में जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो उसमें लखनऊ ने हैदराबाद को पांच विकेटों से रौंदा था। एक बार फिर एलएसजी सनराइजर्स को मात देने की कोशिश करेगी।
LSG vs SRH: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टक्कर
निकोलस पूरन बनाम हर्षल पटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल से कांटे की टक्कर हो सकती है। ये दोनों खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, निकोलस पूरन का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब होगा। पिछले कुछ मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं।
अभिषेक शर्मा बनाम आकाश सिंह
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी दिखी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने 11 मैच में 31.40 की औसत से 314 रन बनाए हैं। LSG vs SRH मैच में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश सिंह की कोशिश उन्हें जल्दी आउट कर पवेलीयन वापसी भेजने की होगी।
LSG vs SRH मैच में ऐसा हो सकता है मौसम-पिच का हाल
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए पहेली से कम नहीं है। आमतौर पर खिलाड़ियों के लिए इस मैदान पर रन बनाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कई मौकों पर बल्लेबाज यहां धमाल मचाते नजर आते हैं। वहीं, गेंदबाजों का इस पिच पर दबदबा रहता है। बात की जाए मौसम की तो बारिश का कोई खतरा नहीं है। हालांकि, खिलाड़ियों को भारी गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
LSG vs SRH मुकाबले के लिए हैदराबाद-लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद,प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान.
इम्पैक्ट प्लेयर: मिशेल मार्श
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: पैट कमिंस (कप्तान),अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जयदेव उनाडकट, राहुल चहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक साल में अर्श से फर्श पर आया KKR का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद का अगला कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी
Tagged:
LSG vs SRH IPL 2025 pat cummins rishabh pant