RR vs LSG: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो चुका है. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया. वहीं 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG)के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. राजस्थान सीज़न की शुरुआत अपने घरेलू मैदान से कर रही है.
ऐसे में संजू सैमसन के रजवाड़े अपने पहले मुकाबले को जीत कर धमाकेदार अंदाज़ में शुरुआत करना चाहेंगे. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी भी अपना पहला मुकाबला जीतने का भरपूर प्रयास करेगी. लेकिन मैच से पहले मौसम का मिजाज़ और पिच का समीकरण जान लेना बेहद ही ज़रूरी हो जाता है.
RR vs LSG: ऐसा रहेगा मौसम
- जयपुर में राजस्थान और एलएसजी के बीच मुकाबला रविवार 24 मार्च को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन तापमान 34 डिग्री रहने की उम्मीद है.
- पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. लेकिन वर्षा नहीं होने की संभावना है. एक्यू वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभानाएं 5 प्रतिशत है. जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफतार से चलेगी.
- ऐसे में बारिश मैच में दखल नहीं डालेगी और मौसम सुहाना रहने की आंशका है. बता दें कि रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में पहला मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा.
RR vs LSG: कैसा है पिच का मिजाज़?
- जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित होती है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को कम और फिरकी गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती है.
- ऐसे में दोनों ही टीमें अपना स्पिन डिपार्टमेंट मज़बूत कर मैदान पर उतरेंगी. इस मैदान पर बड़े स्कोर देखनो को बहुत कम ही मिलते हैं. आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो आईपीएल में पहली पारी का औसतन स्कोर 160 रन है, जबकि दूसरी पारी का स्कोर 145 रन है.
- हालांकि रन चेज़ करने वाली टीम को फायदा मिलता है ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. अब तक इस मैदान पर आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए हैं.
- पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 18 मैच में बाज़ी मारी है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले जीते हैं.
- ऐसे में कप्तान संजू सैमसन अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकते हैं. हालांकि इस मैदान पर टॉस मुकाबले में अहम रोल प्ले नहीं करता है.
RR vs LSG: हेड टू हेड
- राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. खेले गए 3 मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है.
- राजस्थान ने 2 मुकाबले अपने नाम किया है, जबकि लखनऊ को 1 ही मुकाबले में जीत मिली है. खेले गए तीन मुकाबले में राजस्थान का उच्च स्कोर 178 रन है, जबकि लखनऊ ने 162 रन बनाए हैं.
- इसके अलावा लखनऊ का लोएस्ट स्कोर 154 है, जबकि रॉयल्स का स्कोर 144 रन रहा है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI
- दोनों टीमों के स्क्वाड पर नज़र डालें तो राजस्थान का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल शामिल है.
- वहीं मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ स्क्वाड का हिस्सा हैं. गेंदबाजी विभाग में आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी गेंदबाज़ शामिल है.
- वहीं लखनऊ के स्क्वाड पर नज़र डालें तो केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक के अलावा मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमज़ोर नज़र आता है. मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोयनिस को छोड़ कर कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है.
- गेंदबाजी विभाग में भी कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है. ऐसे में दोनों विभाग का विश्लेशण करने पर राजस्थान का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है.
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का दल
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रवि बिश्नोई, युधवीर सिंह चारक, यश ठाकुर, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ, शिवम मावी, नवीन उल हक, शमार जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मायर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णा, दीपक हुड्डा, के गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, अरशद खान, अमित मिश्रा, मोहसिन खान.
आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का दल
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर केडमोर, रियान पराग, रोवमन पॉवेल, कुनाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युवजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुष कोटियान
ये भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली में दिखा हार्दिक पांड्या का अंदाज, LIVE मैच में छपरी डांस कर लूटी महफ़िल