विराट से पर्पल कैप छीनने के 2 दावेदार, तो पर्पल कैप का मालिक टूर्नामेंट से बाहर, देखिए टॉप-5 लिस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs SRH: विराट से पर्पल कैप छीनने के 2 दावेदार, तो पर्पल कैप का मालिक टूर्नामेंट से बाहर, देखिए टॉप-5 लिस्ट

IPL 2024: कोलकता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 (IPL 2024) के क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के बाद केकेआर को IPL 2024 KKR vs SRH के फाइनल का टिकट मिल गया है. SRH की टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. उनका सामना एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में होगा. इस मैच में जीतने वाली 26 मई को केकेआर फाइनल में बिड़ेगी. आइए KKR vs SRH मैच के बाद जानते हैं कि पर्पल और ऑरेज कैप में क्या बड़े बदलाव हुए.

IPL 2024: ट्रेविस हेड विराट से छिन सकते हैं ऑरेंज कैप

  • सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज क्वालीफायर-1 में केकेआर के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह मिचेल स्टार्क के ओवर में बिना खाता खोले क्लीन बोर्ड गए. हालांकि, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. उनके पास इस मैच में रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ सकते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
  • बता दें कि IPL 2024 की ऑरेंज के फिलहाल विराट कोहली के पास है. उन्होंने 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं. इसी के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.
  • टूर्नामेंट से बाहर हो चुके सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है दूसरे स्थान पर है
  • . उनके खाते में 583 रन है. तीसरे स्थान पर ट्रेविस हेड हैं. जिन्होंने 533 रन बनाए हैं, उसके पास अभी 1 मैच बाकी है.
  • चौथे पायदान पर रियान पराग है. जिन्होंने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं. वहीं 5वें स्थान साई सुदरर्शन है. जिन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए हैं.

यहां देखें IPL 2024 में किस प्लेयर ने बनाए सबसे अधिक रन 

1   Virat Kohli 14 14 708 155.60 59 37
2 Ruturaj Gaikwad 14 14 583 53.00 141.16 58 18
3 Travis Head 12 12 533 48.45 201.13 61 31
4 Riyan Parag 13 12 531 59.00 152.59 38 31
5 Sai Sudharsan 12 12 527 47.91 141.29 48 16

टी नटराजन की टॉप-10 में हुई एंट्री

  • IPL 2024 की पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टॉप पर है. उसके आसपास कोई भी गेंदबाज नहीं दिख रहा है, पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट ली है. फिलहाल पर्पल कैप उन्हीं के सर पर सजी हुई है.
  • दूसरे नबर पर जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 13 में 20 विकेट लिए हैं. 19 विकेटों के साथ अर्शदीप सिंह तीसरे और वरूण चक्रवर्ती चौथे स्थान पर है. जिनके नाम 18 विकेट है. वहीं टॉप-5 में तुषार देशपांडे हैं. जिनके खाते में 17 विकेट दर्ज हैं.
  • वहीं टी नटराजन ने केकेआर के खिलाफ 1 विकेट लिया और अब उनके खाते में 17 विकेट हो गए हैं. वह छठे पायदान पर बने हुए हैं. उनके पास एक मैच और बाकी है.
  • वह एलिमिनेटर में ज्यादा विकेट लेकर अंक तालिका में जंप लगा सकते हैं.

यहां देखे IPL 2024 में किस प्लेयर ने लिए सबसे अधिक विकेट

Player Matches Overs Balls Wkts Avg Runs 4-fers 5-fers
1 Harshal Patel 14 49.0 294 24 19.88 477 - -
2 Jasprit Bumrah 13 51.5 311 20 16.80 336 - 1
3 Arshdeep Singh 14 50.2 302 19 26.58 505 1 -
4 Varun Chakaravarthy 12 44.0 264 18 20.39 367 - -
5 Tushar Deshpande 13 48.0 288 17 24.94 424 1 -
6 T Natarajan 11 43.2 260 17 23.59 401 1 -
7 Yuzvendra Chahal 13 50.0 300 17 27.59 469 - -
8 Khaleel Ahmed 14 50.0 300 17 28.18 479 - -
9 Mukesh Kumar 10 35.3 213 17 21.65 368 - -
10 Kuldeep Yadav 11 43.0 258 16 23.25 372 1 -

यह भी पढ़े: रन आउट होने पर फूट-फूट कर रोए राहुल त्रिपाठी, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बहाए आंसू, VIDEO वायरल

IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH 2024