ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की रेस में विराट की करी बराबरी! कुलदीप यादव ने पर्पल कैप की दौड़ में की एंट्री, देखिए टॉप-5 लिस्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की रेस में विराट की करी बराबरी! कुलदीप यादव ने पर्पल कैप की दौड़ में की एंट्री, देखिए टॉप-5 लिस्ट

IPL 2024: शनिवार 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में एसआरएच की ओर से ट्रैविस हेड ने तूफानी अर्धशतक जमाया और केवल 16 गेंद में ही अर्धशतक जमाते हुए कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में 89 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप ने कमाल की गेंदबाज़ी की और ऑरेंज आर्मी के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किया, जिसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप में बड़ा बदलाव हुआ. इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट का हाल ऐसा है.

IPL 2024: ट्रैविस हेड की हुई एंट्री

  • इस वक्त ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली नंबर 1 पर है. उन्होंने 7 मैच में 361 रन बनाया है और ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं.
  • वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद ट्रैविस हेड ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक 7 मैच में 324 बनाया है. तीसरे नंबर पर रियान पराग 318 रन के बनाकर अपना मोर्चा मज़बूत कर चुके हैं.
  • नंबर 4 पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 7 मैच में 297 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल भी 7 मैच में 286 रन बनाने के साथ पांचवे स्थान पर है.

IPL 2024: कुलदीप ने भी लगाई लंबी छलांग

  • पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह और युज़वेंद्र चहल के बीच टकरार जारी है. बुमराह 7 मैच में 13 विकेट लेकर नंबर 1 पर हैं और ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं.
  • इसके अलावा नंबर 2 पर युज़वेंद्र चहल 7 मैच में 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ ग्रेलाड कोएत्ज़ी 12 विकेट के साथ पर्पल कैप की जंग में बने हुए हैं.
  • वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके अलावा नंबर 4 पर सीएसके के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान 6 मैच में 11 विकेट लेकर बने हुए हैं. इसके अलावा कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किया था ऐसे में वे 5 मैच में 10 विकेट लेकर टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका

orange cap purple cap IPL 2024