IPL 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. क्वालिफायर 2 की विजेता टीम का सामना 28 मई को चेन्नई से होगा। ऐसे में आईपीएल देखने वाले फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे। जैसे आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि दी जाती है। साथ ही, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को कितने पैसे मिलते हैं? ऐसे तमाम सवाल आपके मन में होंगे। तो चलिए आज आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं।
आईपीएल 2023 की विजेता टीम को मिलेंगे कितने पैसे?
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये (IPL 2023 Prize Money) की इनामी राशि दी जाएगी. यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीग में सबसे ज्यादा है। फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, आईपीएल 2023 में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
आईपीएल 2023 में ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता की पुरस्कार राशि क्या होगी
इसके अलावा इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को इनामी राशि के तौर पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। वही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी यानी वह खिलाड़ी जो पर्पल कैप की दौड़ में पहले स्थान पर होगा। उसे 15 लाख का इनाम भी दिया जाएगा।
आईपीएल 2023 सुपर स्ट्राइक और इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड विनर प्राइज मनी
अगर सुपर स्ट्राइक अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज की बात करें तो उसे इनाम के तौर पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के रूप में 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इतनी इनामी राशि आईपीएल के पहले सीजन में मिली थी
गौरतलब हो कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और यह 16वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. यह पुरस्कार राशि अब लगभग चार गुना बढ़ गई है। पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे, इस साल भी यह इनामी राशि इतनी ही रहने की उम्मीद है .