"18 करोड़ में तो...", सैम करन की इस बचकानी हरकत पर बुरी तरह भड़के वीरेंद्र सहवाग, सरेआम सुनाई खरी-खोटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"18 करोड़ में अनुभव नहीं मिलता", पंजाब की हार के बाद सैम करन पर बुरी तरह भड़के Virender Sehwag

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन (IPL 2023) का आगाज 2 धमाकेदार जीत के साथ करने वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेवर अब नरम पड़ गए हैं. पंजाब पिछले 4 मैचों में तीन मैच गंवा चुकी है. नियमित कप्तान शिखर धवन के बिना सीजन का 5 वां और 6 ठा मैच खेलने वाली पंजाब को 20 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे लेकिन पंजाब 10 गेंद पहले ही 150 पर सिमट गई. पंजाब की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पंजाब की कप्तानी कर रहे सैम करन (Sam Curran) की आलोचना की है.

सहवाग ने करन को आलसी कहा

publive-image

बैंगलोर के खिलाफ मैच में 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 5.3 ओवरो में ही 43 पर ही अपने टॉप 4 बल्लेबाज गंवा दिए. इसके बाद सैम करन आए और उन्होंने प्रभसमिरन सिंह के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 76  तक ले गए. जब लग रहा था कि वे पंजाब को और मजबूत कर सकते हैं तभी वे अचानक रन आउट हो गए. इसमें उन्हीं की गलती थी. करन (Sam Curran)  के रन आउट होने से सहवाग (Virender Sehwag) नाराज नजर आए और उन्हें आलसी तक कह दिया. करन 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.

18 करोड़ में अनुभव नहीं मिलता

publive-image

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि, 'सैम करन एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं लेकिन उनपर 18 करोड़ खर्च कर आप अनुभव नहीं खरीद सकते. अनुभव के लिए धूप वर्षों मेहनत करनी पड़ती है और तपना पड़ता है. जिस तरह सैम रन आउट हुए वो काफी निराशाजनक था, वे सुस्त लग रहे थे. एक कप्तान के रुप में उनको मैच को अंत तक लेकर जाना चाहिए था लेकिन उनमें वो काबिलियत नहीं दिखी.'  बता दें कि पंजाब किंग्स ने नीलामी में करन को सबसे बड़ी कीमत (18.5 करोड़) देकर खरीदा था.

पंजाब के लिए खेल चुके हैं सहवाग

publive-image

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. साथ ही वे टीम के कोच भी रहे हैं. सहवाग 2014 और 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे थे. इस दौर उन्होंने 25 मैचों 554 रन बनाए जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल था. सहवाग के समय में ही 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब पहली बार फाइनल में पहुँची जहां उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-  रेप केस में जमानत पर छूटे गेंदबाज ने मचाया तहलका, तोड़ा राशिद खान का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, रच डाला इतिहास

Virender Sehwag Sam Curran PUNJAB KINGS IPL 2023