RR vs RCB: आईपीएल का 60वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर में 3:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के लिए मैच को हार हाल में अपने नाम करना चाहेंगी. ऐसे में कप्तान फाफ डु प्लेसिस संजू सैमसन के खिलाफ चाणक्य नीति अपना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?
ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा कोई बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने की उम्मीद ना के बराबर है. राजस्थान के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को पारी शुरूआत करने आ सकते हैं.
दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. फाफ ने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी. जबकि विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन किंग कोहली इस सीजन में अच्छी फॉर्म में ऐसे में वह राजस्थान के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर हैं RCB की ताकत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RR vs RCB) के मध्य क्रम की बात की जाए तो उनके पास अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. इसी वजह से आरसीबी की इस क्रम में काफी मजबूत नजर आती है. मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में है.
उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. जबकि महिपाल लोमरोर ने अपने बैटिंग से काफ प्रभावित किया है. इनके अलावा छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को बैटिंग करते आ सकते हैं. वह अंत में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
RR vs RCB: ऐसा हो सकता आरसीबी का बॉलिंग यूनिट
अंत में बात RCB की गेंदबाजी करते हैं. पिछले मुकाबले में मुंबई से मिली हार के बाद गेंदबाजी डिपार्टमेंट की पोल खुल गई थी.क्योकि इस टीम के मुख्य गेंदबाद हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा काफी महंगे साबित हुए इन दोनों खिलाड़ियों नें 8 ओवरों में 94 रन के करीब लुटाए थे.
बता दें कि इस मैच में (RR vs RCB) कप्तान फाफ तेज गेंदबाजों के रूप में हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज को शामिल कर सकते हैं. जबकि स्पिनर्स गेंदबाज के रूप में वानिंदु हसरंगा को चुना जा सकता है. वैसे मैक्सवेल भी अच्छी स्पिन करा लेते हैं.
RCB की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड