गुजरात ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो SRH ने मुंबई को दिया झटका, डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table: गुजरात ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो SRH ने मुंबई को दिया झटका

IPL 2023 Points Table: शनिवार यानी 29 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) से हुआ, जबकि संध्याकाल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई। ये दोनों ही मुकाबले काफ़ी रोमांचक रहें। आइए जानते हैं कि केकेआर बनाम जीटी और डीसी बनाम एसआरएच मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

KKR vs GT: गुजरात की हुई जीत

publive-image

ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन का 39वां मुकाबला खेला । जहां टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कोलकाता को आमंत्रण दिया। जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ की धमाकेदार पारी के बूते मेजबान ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान केकेआर को 7 विकेट का नुकसान हुआ। जवाब में टाइटंस ने 180 रन बनाए। परिणामस्वरूप, 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया।

DC vs SRH: दिल्ली की हुई हार

publive-image

शाम को आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में एडेन मार्कम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद टीम ने हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 197 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद भी मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। परिणामस्वरूप, SRH की 9 रन से शानदार जीत हुई। जिसके बाद टीम के हाथों इस सीजन की तीसरी जीत लगी।

आइए जानते हैं IPL 2023 Points Table का हाल

publive-image

29 अप्रैल को हुए आईपीएल 2023 के दिलचस्प डबल हेडर मैच के बाद अगर IPL 2023 Points Table की बात करें तो दोपहर में शानदार जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस टॉप-1 में पहुंच गई। जिसकी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे नंबर पर जाना पड़ा।

दूसरी ओर मैच गंवाने के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। टीम अब भी सातवें स्थान पर काबिज है। वहीं, शाम को दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद आठवां स्थान हासिल कर लिया है। जिस वजह से मुंबई इंडियंस नौवें पायदान पर चली गई। जबकि दिल्ली अभी भी आखिरी में हैं।

POS TEAM P W L PTS NRR
1

GT

8 6 2 12 0.638
2

RR

8 5 3 10 0.939
3

LSG

8 5 3 10 0.841
4

CSK

8 5 3 10 0.376
5

RCB

8 4 4 8 -0.139
6

PBKS

8 4 4 8 -0.51
7

KKR

9 3 6 6 -0.147
8

SRH

8 3 5 6 -0.577
9

MI

7 3 4 6 -0.62
10

DC

8 2 6 4 -0.898
KKR VS GT IPL 2023 IPL 2023 Points Table KKR vs GT 2023