70 मैच-51 दिन, IPL 2023 की ट्रॉफी के रह गए 4 दावेदार, RCB की हार से चमकी मुंबई की किस्मत, जानिए प्लेऑफ़ का पूरा शेड्यूल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 की ट्रॉफी के रह गए 4 दावेदार, RCB की हार से चमकी मुंबई की किस्मत, जानिए प्लेऑफ़ का पूरा शेड्यूल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच रविवार के IPL 2023 का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर आरसीबी ने  पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से जीत लिया.  इस मैच में मिली जी के अंक तालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.

IPL 2023: गुजरात ने आरसीबी को प्लेऑफ से कराया बहार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर GT के सामने जीत के लिए 198 रनो का लक्ष्य रखा.

जिसे गुजरात ने विजय शंकर और शुभमन गिल की पारी के दम पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच मिली हार के बादआरसीबी की टीम प्वेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया और आरसीबी टॉप-4 से बाहर हो गई. एक बार फिर आरसीबी का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया.

टॉप-4 में इन चार टीमों ने बनाई जगह

publive-image

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण में चल रहा है. ग्रुप मुकाबलों का अंतिम मैच आरसीबी और गुजरात के बीच खेला गया. इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम सामने आ चुके हैं

यन गुजरात टाइटंस इस सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसके बाद दिल्ली को हरा कर चेन्नई भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरा टीम थी. जबकि लखनऊ में अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली थी.

वहीं चौथी टीम के बीच पेज फंसा हुआ था जो अब हल हो गया है. क्योंकि मुंबई और आरसीबी में किसी एक टीम को चौथी टीम के रूप में चुना जाना था. आरसीबीस गुजरात से मिली हार के बाद बाहर हो गई है. जबकि मुबई ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौछ टीम बन गई.

जानिए कौन कब किससे भिड़ेगा

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंच गई है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सपना एक बार फिर टूट गया है. इस तरह प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला हो चुका है. मुंबई इंडियस के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हैं.

वहीं अब 23 मई को Gujarat Titans vs Chennai Super Kings के बीच पहला क्लालिफायर खेला जाएगा. जबकि एलिमिनेटर मुकाबला Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians के बीच खेला जाएगा. जो भी यहां से जीतने में सफल रहती है तो वह सीधा क्वालीफायर में हारने वाली टीम से मिलेगी. जिसके बाद 28 मई को अहमदाबाद में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: “जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं”, करो या मरो मुकाबले में शतक जड़कर छाए विराट, जमकर हुई वाह-वाही

RCB vs GT IPL 2023