शुभमन गिल की हुई एंट्री, तो राशिद के लिए उनका दोस्त ही बना खतरा, 40 मैचों के बाद ऐसा ऑरेंज-पर्पल कैप की दौड़ का हाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 Orange-Purple Cap: शुभमन और राशिद ने मचाई खलबली, 40 मैचों के बाद ऐसा है ऑरेंज-पर्पल कैप की दौड़ का हाल

Orange-Purple Cap: शनिवार को आईपीएल 2023 में डबल हैडर मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को 9 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में बल्ले और गेंद दोनो से कई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिले है। वहीं इन दोनों ही मैचो में सबसे ज्यादा प्रभावित शुभमन गिल और राशिद खान के दोस्त ने किया। जिन्होंने राशिद के पर्पल कैप पर कब्जा जमाने के सपने पर अड़ंगा डाल दिया है। तो चलिए जानते है ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) का हाल इस लेख के जरिए।

Orange-Purple Cap: शुभमन गिल ने की विराट कोहली की बराबरी

publive-image

शुभमन गिल इस समय गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन, उनका बल्ला इस सीजन में रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेले मुकाबले में 35 गेंदो का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली। गिल ने इस पारी के बाद ऑरेंज कैप (Orange-Purple Cap) पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

उन्होंने अभी तक 8 मुकाबले खेले है। जिसमें उनके बल्ले से 333 रन आए है। वहीं  उन्होंने तीसरे पायदान पर आकर  विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट कोहली 5 अर्धशतक के साथ 8 मैच में 333 रन बना चुके है। वहीं पहले पायदान पर कोहली के ही सलामी पार्टनर फाफ डू प्लेसिस 422 रनों के साथ पहले पायदान पर बने हुए है। वहीं चौथे पर डेवोन कॉन्वे और पांचवे पर ऋतुराज गायकवाड़ बने हुए है।

publive-image

Orange-Purple Cap: राशिद खान के दोस्त ने बढाई उनकी टेंशन

publive-image

ऱाशिद खान कोलकाता के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो को परेशान नहीं कर सके। इस मैच में उनके हमवतन साथी रहमानुल्लाह गुरबाज ने उनकी जमकर सुताई की। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 54 रन खर्च किए। वहीं उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका।

लेकिन, उनके दोस्त मोहम्मद शमी ने उनकी टेंशन जरूरी थोड़ी सी बड़ा दी है। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के 3 खिलाड़ियों का शिकार किया। हालांकि, इतनी पिटाई होने के बाद भी राशिद पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) की लिस्ट में अपनी दूसरे पायदान पर बने हुए।

वहीं मोहम्मद शमी ने इस मैच में लंबी छलांग मारते हुए 5वें पायदान पर जगह बना ली है। उनके 8 मैच में कुल 13 विकेट है। वहीं राशिद के 14 विकेट है। हालांकि, पहले पायदान पर मोहम्मद सिराज इतने ही मैच में शानदार इकॉनोमी रेट के साथ पहले पायदान पर बने हुए है। वहीं चौथे पर तुषार देशपांडे बने हुए है। वहीं तीसरे पायदान पर अर्शदीप 14 विकेट लेकर बने हुए है।

publive-image

mohammad shami rashid khan DC vs SRH shubman gill Orange-Purple Cap KKR VS GT IPL 2023