IPL 2023: फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप छीनने से 1 रन से चूके यशस्वी, तो युजवेन्द्र चहल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 Orange-puple Cap: फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप छीनने से 1 रन से चूके यशस्वी, तो युजवेन्द्र चहल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा

IPL 2023 Orange-puple Cap: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबा टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। राजस्थान की टीम ने  मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

वहीं इस मैच में राजस्थान के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बोला बाला रहा। दोनों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ऑरेंज-पर्पल कैप की लिस्ट में भूचाल मचा के रख दिया है। आईए जानते है ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange-puple Cap) के समीकरण के बारे में इस लेख के जरिए।

1 रन से चूके यशस्वी जायसवाल

publive-image

राजस्थान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने करियर की कमाल की फॉर्म में चल रहे है। वह लगातार आईपीएल में हर मैच में बड़ी पारिया खेल रहे है. वहीं केकेआर के खिलाफ उनकी 98 रनों की पारी ने हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया है। उन्होंने इस पारी के बूते वो ऑरेंज कैप की सूची में 575 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है।

ऑरेंज कैप के ताज से जायसवाल केवल एक रन ही दूर रहे है। वहीं दूसरे नंबर पर बैंगलोर के फाफ डू प्लेसिस 576 रन के साथ पहले नंबर बने हुए है। वहीं तीसरे नंबर 469 रन के साथ गिल और चौथे पर 468 रन के साथ डेवोन कॉन्वे बने हुए है। वहीं विराट कोहली 420 रन के साथ पांचवे नंबर पर खिसक गए है।

publive-image

IPL 2023 Orange-puple Cap: युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा

publive-image

चहल ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। वहीं उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर उन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं इन विकेट के साथ ही उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने 12 मैच में 21 विकेट चटका लिए। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर 19 विकेट के साथ मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे बने हुए हुए। वहीं पांचवें नंबर पर पीयुष चावला 11 मैच में 17 विकेट चटकाए है।

publive-image

Yuzvendra Chahal yashasvi jaiswal KKR vs RR IPL 2023