आपको बता दे जहाँ कई सारे भारतीय दर्शक आईपीएल 2021 का बचे हुए मैचों के लिए उत्सुक है तो वहीं उनके बीच सभी आईपीएल टीम अगले साल होने वाली IPL 2022 मेगा ऑक्शन पर ध्यान लगाए बैठी है। सभी टीम के लिए इस मेगा ऑक्शन के जरिए एक नई और मजबूत टीम बनाना का अच्छा मौका होगा। आपको बता दे आईपीएल 2022 से हमें 8 टीम के मुकाबले 10 टीम आईपीएल में देखने मिलेगी। BCCI जल्द ही दो नई टीम का नाम बताने वाली है।
नई टीम के अलावा BCCI ने 8 पुरानी टीम को आईपीएल 2022 से पहले अपने 4 खिलाडी़ रिटेन करना का विकल्प दिया है। इन 4 खिलाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा 3 भारतीय प्लेयर हो सकते और विदेशी में ज्यादा से ज्यादा 2 यानी की आप 3 भारतीय और 1 विदेशी या फिर 2 भारतीय और 2 विदेशी प्लेयर रिटेन कर सकते हैं। या फिर अगर कोई टीम चाहे तो 4 से भी कम प्लेयर रिटेन कर सकते है।
इस क्रम में आज हम आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करने वाले है। उनके सामने आने वाले ऑक्शन में कठिन चुनौती होने वाली है प्लेयर को लेकर। पिछले साल और इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है इसलिए उनकी कोशिश होगी अगले साल मेगा ऑक्शन से एक अच्छी टीम बनाने की। आइए उनके 4 प्लेयर देखते हैं जो वह आईपीएल 2022 के आगे रिटेन कर सकते हैं।
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स कर सकती हैं इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन :
1. शुभमन गिल
शुभमन गिल उन खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा IPL 2022 से पहले रिटेन किया जा सकता हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स भारतीय युवा खिलाडी़ शुभमन गिल अपने अगला कप्तान के रूप में देखती है।
शुभमन गिल ने अभी तक आईपीएल में जितने भी मैच खेला है उन्होंने कोलकाता के लिए खेला है। उनका बतौर बल्लेबाज आईपीएल रिकॉर्ड भी अच्छा है और एक भारतीय सलामी बल्लेबाज़ का अच्छा विकल्प है शुभमन गिल। शुभमन गिल ने अभी तक 48 आईपीएल मैचों में 1071 रन बनाए है। उन्होंने 2020 आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
शुभमन गिल को भारत का भविष्य कहा जाता हैं इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स चाहेगी की वह इन्हें और कुछ सालों तक अपने टीम में जगह दे।