बारिश ने बचाई लखनऊ की लाज, तो एमएस धोनी के अरमानों पर फिर गया पानी, इस वजह से CSK को हुआ तगड़ा नुकसान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
गौतम गंभीर के साथी ने जीता दिल, बारिश आने पर ग्राउन्ड्समैन के साथ उठाने लगे कवर, VIDEO हुआ वायरल

LSG vs CSK: केआईपीएल का 45 मुकाबाला मंगलवार को LSG और CSK के बीच खेला गया. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो टीम के हित में साबित हुआ. LSG की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत पुरी तरह से बिखर गई. लेकिन आयुष बदोनी अर्धशतक के दम र लखनऊ ने  19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. जिसके बाद बारिश की वजह से यह मैच बीच मे ही रूक गया. लेकिन काफी इंतजार करने के बाद इस मैच को रद्द कर दिया.

LSG vs CSK: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

लखनऊ में खेले जा गए इस मैच (LSG vs CSK) में बारिश ने विलेन का रूप अदा सकते हुए मैच का मचा किरकिरा कर दिया. दोनों टीमों के फैंस को बारिश की वजह से पूरा मैच देखने को नहीं मिल सका. दरअसल, पारी का 20वां ओवर चल रहा था.

तभी बारिश ने मैदान पर अपने दस्तक दे दी. जिसकी वजह से पहली पारी पूरी होने से मैच को 4 गेंद शेष रहते हुए रोक दिया गया. बारिश रूकने की वजाए और तेज हो गई. जिसकी वजह से इस मैच का नतीज नहीं निकल सका और मैच को रद्द करने का निर्णय ले लिया गया.

चेन्नई के सामने LSG के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

इस मुकाबले में एक बार फिर लखनऊ के बल्लेबाजों ने चेन्नई की गेंदबाजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. क्योंकि 44 के स्कोर पर 4 अहम बल्लेबाज प्वेलियन लौट गए. बता दें किपहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही.

टीम ने 18 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. काइल मायर्स 14 रन बनाकर आउट हुए. पावरप्ले के आखिरी ओवर में तीक्षणा ने वोहरा (10) और क्रुणाल को आउट करके लखनऊ को एक ओवर में दो झटकर लखनऊ की उन्हीं के घर में कमर तोड़कर रख दी

वहीं इस मैच में लोकेश राहुल की जगह कप्तानी कर रहे क्रुणाल  पांड्या से काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन क्रुणाल खाता भी नहीं खोल सके. इसके अगले ओवर में मार्कस स्टायनिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रविंद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। करण शर्मा 16 गेंद में 9 रन बना पाए.

मैच रद्द होने से इस टीम को मिला फायदा

यह मुकाबला बारिश की भेट चढ़ चुका है ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि मैच बारिश से रद्द होने पर किसा टीम को फायदा मिला. यह सवाल फैंस के मन में चल रहा होगा. तो आपके सवाब का जबाव देते हुए बता देते हैं कि तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना होगा. अब तक दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच खेले हैं. जिसमें दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में अंक 11 यानी एक समान हो गए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: गंभीर का चेला निकला विराट का फैन, फिफ्टी पूरी करने के बाद कोहली के अंदाज में मनाया जश्न, तो गौतम का लटक गया मुंह

LSG vs CSK IPL 2023