107 किलो था वजन, धोनी की शरण में आते ही बदली काया, अब CSK का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया है यह खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Maheesh Theekshana:107 किलो था वजन, धोनी की शरण में आते ही बदली काया, अब CSK का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया है यह खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे पसंदीदा टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी IPL का 16वां सीजन अच्छा घटा है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में  अभी तक CSK ने अभी तक इस सीजन में 7 मुकाबले में खेले है. जिसमें 5 मैचों में जीत और सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.  वहीं CSK का एक क्रिकेटर ऐसा है, जिसका 107 किलो वजन होने के चलते एक समय करियर लगभग खत्म माना जा रहा था.  लेकिन अब ये खिलाड़ी कप्तान धोनी का सबसे घातक हथियार माना जाता है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

107 किलो वजन क्रिकेट खेलने में बना अड़चन

Maheesh Theekshana

क्रिकेट की दुनिया में फिटनेस को काफी महत्व दिया जाता है. जिसे पाने के लिए खिलाड़ी दिन रात एक कर देते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ियों का बढ़ता वजन उनके क्रिकेट करियर को खत्म होने की कगार पर लाकर खड़ा कर देता है. ऐसी की कुछ मिलती-झुलती कहानी श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) की जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि एक समय महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) का वजन 107 किलो था और उन्हें अपने ज्यादा वजन के कारण क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अपना 29 किलों वजन कम किया. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया और एक साल बाद (2021) अपने करियर की शुरुआत की. इस बात का खुलासा खुद महीश ने किया है.

अब क्रिकेट की दुनिया में उड़ा रहे हैं गर्दा

Maheesh Theekshana Maheesh Theekshana

महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) इन भारत में आईपीएल खेलने मे व्यस्त है. वो धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. महीश ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 सीजन में अभी तक 4 मैचों में 4 विकेट झटके हैं. लेकिन वह धोनी के लिए काफी इकॉनॉमिकल साबित हो रहे है. तीक्षणा की खास बात यह की वह कप्तान के भरोसेमंद गेंदबाजों में से है, माहीं से जब-जब उन्हें गेंद थमाई. तब- तब उन्होंने विकेट चटकार दिया है. केकेआऱ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने कप्तान का दिल जीत लिया. इस विकेट के बाद CSK ने केकेआर की टीम पूरी तरह से शिकंजा कस दिया.

पिछले साल श्रीलंका के लिए किया डेब्यू

Maheesh Theekshana

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश की टीम के लिए डेब्यू करना आसान नहीं होता है. उसे टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. को आपको बता दें कि महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने साल 2021 में श्रीलंका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

महीश तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए 2 टेस्ट, 12 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. महीश ने टेस्ट में 5 विकेट, वनडे में 13 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट झटके हैं. महीश तीक्षणा ने 13 IPL मैचों में 16 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़े: अब WTC फ़ाइनल में भारत की जीत पक्की! टीम से जुड़ने जा रहा टेस्ट का सबसे घातक बल्लेबाज, BCCI जल्द करेगा ऐलान

csk Maheesh Theekshana IPL 2023