अब WTC फ़ाइनल में भारत की जीत पक्की! टीम से जुड़ने जा रहा टेस्ट का सबसे घातक बल्लेबाज, BCCI जल्द करेगा ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ajinkya Rahane

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके लिए शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिपके फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BBCI  ने हर हाल में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के खास प्लानिंग बनाया है.

WTC Final: अजिंक्य रहाणे की टीम में होगी एंट्री!

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने आखिरी बार मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी को साल 2022 में खेला था. जबकि अपना आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था, लेकिन अजिंक्य आईपीएल मे जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उस लिहाज से उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं.

रहाणे ने आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में भी रन बनाए हैं. वह इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ ऱहे हैं. अजिंक्य टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में खेल चुके है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई वीनिंग पारियां खेली है. वहीं उन्हें इंग्लैंड में खेलन का अनुभव है जो चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकता है.

यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें आईपीएल के दौरान रेड बॉल से अभ्यास करने की सलाह दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड में  अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम भी शामिल किया जा सकता है.

इस वजह से रहाणे ने अपनी ओर खींचा चयनकर्ताओं का ध्यान

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में रहाणे को टीम इंडिया (Team India) की रीढ माना जाता है. उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए कई मैच जिताऊं पारियां खेली है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर टॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में धूट चटा रही है. वहीं टीम से बहार चल रहे रहाने आईपीएल के 16वें सीजन में जिस तरह से बल्लेबाजी की है. उसकी वजह वह सुर्खियों में बने हुए है.

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. रहाणे ने 244.83 के घातक स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन ठोक डाले. उन्होंने 29 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में वह एशिया कप में टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, क्रिकेट ही नहीं, WWE समेत दुनिया भर से आई शुभकामनाएं

WTC Final 2023 ajikya rahane IPL 2023 IND vs AUS 2023