IPL 2023: मिनी ऑक्शन में खुली केन विलियमसन की किस्मत, करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2023 - Kane Williamson

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 के ऑक्शन में विश्व क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगना जारी है। कोची में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाईजी करोड़ों रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम को मजबूती देने की फिराक में है। इसी कड़ी में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया है। इससे पहले विलियमसन पिछले साल तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे।

Kane Williamson पर लगी 2 करोड़ की बोली

Kane Williamson addresses his future as an all-format player

खेल के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी धाक जमाने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व के धुरंधर खिलाड़ियों में शामिल है। उनकी तुलना विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजो से की जाती है। उनकी अगुवाई में कीवी टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आती है। टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को बेशक पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन यह पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में उनका तीसरा ही नॉक-आउट मुकाबला था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बतौर कप्तान उनका किरदार कितना अहम हो सकता है। उनके अनुभव और शांत शैली के साथ ही बल्लेबाजी कौशल को मद्देनजर रखते हुए गुजरात टाइटंस फ्रेंचाईजी ने 2 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: विकेट दिलाने के चक्कर में लहू-लुहान हुए मेहदी हसन, जान जोखिम में डालने के बावजूद नहीं मिला विकेट, मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर

Kane Williamson के लिए निराशाजनक रहा था पिछला साल

Kane Williamson vs Mohammed Shami in IPL: Kane Williamson at Wankhede Stadium IPL stats and records - The SportsRush

केन विलियमसन के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज करते हुए केन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा था। बतौर बल्लेबाज कीवी खिलाड़ी के लिए यह सीजन साधारण रहा जिसका असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। आईपीएल 2022 में केन ने 13 मैचो में 93 के सुस्त स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 216 रन बनाए थे। हालांकि अबतक संयुक्त रूप से उनके आईपीएल आंकड़े आकर्षक है, 76 मुकाबलों में केन ने 36 की औसत के साथ 2101 रन बनाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस  के साथ उनका नया आईपीएल सफर किस दिशा में जाता है।

यह भी पढ़ें - IPL 2023 के नियमों में BCCI ने किया बड़ा फेरबदेल, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फुटबॉल से लिया ये नया रूल्स

kane williamson IPL 2023 IPL 2023 Auction