IPL 2022 में 10 टीमें ले सकती हैं हिस्सा, 2 नई टीमों की बीसीसीआई बना रही है योजना

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड सीरीज के बाद अब IPL 2021 पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, जानिए उसकी वजह

IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले हैं। क्रिकेट फैंस को आगामी IPL 2022 का बेसब्री से इंतजार है। हो भी क्यों ना 2014 से 8 टीमों के बीच खेला जा रहा टूर्नामेंट अब 10 टीमों का होने वाला है। बीसीसीआई ने भले ही अब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन लगभग ये तय है कि IPL 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बताया गया है कि फ्रेंचाइजी की बेस प्राइज 25 करोड़ रुपये हो सकती है।

10 टीमें ले सकती हैं IPL 2022 में हिस्सा

IPL 2021

लंबे वक्त से क्रिकेट गलियारों में ये खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई IPL में 2 नई टीमों को जोड़ने पर चर्चा कर रहा है। मगर अब ये तय हो चुका है कि IPL 2022 में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती नजर आ सकती हैं। 2014 के बाद से टूर्नामेंट में 8 ही टीमें खेल रही हैं। ये पहली दफा नहीं होगा की आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, बल्कि 2011 में भी 10 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि अगले दो सीजन में नौ फ्रेंचाइजी शामिल रही थीं।

मगर अब देखना दिलचस्प होगा की बीसीसीआई टूर्नामेंट में टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट का विस्तार किस प्रकार कराता है। क्योंकि आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, इसलिए बोर्ड को ये भी देखना होता है कि उस दौरान उन्हें राष्ट्रीय कर्तव्यों के चलते आईपीएल को मिस ना करना पड़े।

25 करोड़ रखा जा सकता है नई फ्रेंचाइजी का प्राइज

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल-14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों के लिए नीलामी पूरी करने की योजना बना रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में ही नई टीमों को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अब तक इसपर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एक फ्रेंचाइजी खरीदने की इच्छुक एक फर्म के सीईओ ने कहा,

'हम समझते हैं कि निविदा अगले महीने मंगाई जाएगी, हम काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। इस पर हमें हैरानी नहीं होगी अगर  25 करोड़ इसका बेस प्राइस रखा जाए।'

19 सितंबर से खेले जाएंगा IPL 2021 का यूएई लेग

IPL 2021-BCCI

IPL 2021 का आयोजन भारत में किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के बायो बबल में मामले के बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को 29 मैच खेले जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। अब आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में आयोजित किया जाएगा। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। मगर इसका आगाज 19 सितंबर से होगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया आईपीएल 2021