रोहित शर्मा के साथ IPL 2022 में ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, टीम को नहीं खलने देंगे डी कॉक की कमी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit

IPL 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कौन ओपनिंग कर सकता है? इस सवाल का जबाव सबने खोजना शुरू कर दिया होगा. आईपीएल के 15वें सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल के सीजन में क्रिकेट प्रेमियों का एंटरटेनमेंट डबल होने वाला है,क्योंकि इस बार आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी.

मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर मंथन करने में जुट गई होगी. क्योंकि पारी शुरूआत अच्छी कराने के लिए बेहतर खिलाड़ियों ओपनिंग के लिए चुना जाता है. वहीं हम इस आर्टिकल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताने वाले हैं.

रोहित शर्मा अपने साथ किस खिलाड़ी को ओपनिंग कर सकते हैं? सबसे बड़ा सवाल ये है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए इस बार ओपनिंग कौन करेगा. आइये जानते है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ ओपनिंग में उतार सकते हैं. ये हैं ओपनिंग के 3 बड़े दावेदार खिलाड़ी.

ईशान किशन

Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के लिए जो सबसे शानदार नाम है, वो ईशान किशन (Ishan kishan) का है. ये खिलाड़ी आईपीएल के 15वें सीजन में टीम के लिए ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था.

टीम इस खिलाड़ी को हर हाल में टीम में शामिल करना चाहती थी, तो मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीम पूरी ताकत झोक दी और आईपीएल की सबसे ऊंची बोली लगाकर 15.25 करोड़ में ईशान किशन को खरीद कर फिर टीम के साथ जोडा. इन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने एक साथ काफी मैच खेले हैं. दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं.

इन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने एक साथ काफी मैच खेले है. दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते है. इस लिहाज से ईशान किशन और रोहित शर्मा  पारी शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 61 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. इसमें 9 अर्धशतकीय परियां शामिल हैं.

सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने है. सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि टीम ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ में रिटेन किया था.

मुंबई इंडियंस के लिए इस खिलाड़ी ने कई मैच जिताऊ पारी खेली है. जिसके इनाम में टीम ने इन्हें आईपीएल के 15वें सीजन में अपने साथ बनाए रखा. इस खिलाड़ी को भी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है, जो बुरा विकल्प नहीं होगा. क्योंकि सुर्यकुमार यादव नई बॉल के साथ भी खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.

ऐसा देखा गया है कि उन्होंने अपनी टीम के लिए बतौर ओपनर भी रन बनाए हैं. जिससे आने वाले बल्लेबाजों से दबाव हट जाता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने आइपीएल करियर में 115 मैच खेल हैं. जिसमें 2441 रन बनाए है. इस दौरान इनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी देखने को मिले.

टिम डेविड

Tim David

आईपीएल के 15 वें सीजन में टिम डेविड (Tim David) में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. टिम डेविड, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा उठा सकते हैं. बेहतरीन ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) आगामी आईपीएल सीज़न में मुंबई इंडियंस (MI)  के लिए पारी शुरूआत कर सकते हैं, सिंगापुर में जन्मे खिलाड़ी बिग बैश लीग के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं और आईपीएल में भी ऐसा ही प्रभाव डालते दिखेंगे.

मुंबई ने कई टीमों ने उनको 8.25 करोड़ में खरीदा है. डेविड ने रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने की उत्सुकत हैं. इस खिलाड़ी ने कई लीगों में हिस्सा लिया हैं. शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

टीम डेविड (Tim David) ने कुल मिलाकर 49 टी20 मैच खेले है जिसमें बीबीएल (ऑस्ट्रेलिया) और पीएसएल (पाकिस्तान) में उनकी मौजूदगी भी शामिल है. उन्होंने इस दौरान 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1171 रन बनाए है. वही इस सा आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरते दिखेंगे.

Rohit Sharma Mumbai Indians ISHAN KISHAN IPL 2022 Suryakumar Yadav Tim David