IPL 2022: ये 5 धाकड़ ऑलराउंडर बीच सीजन ले सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री, एक का तो है सबको बेसब्री से इंतजार

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 Replacement Options

IPL 2022 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। क्रिकेट के इस महा दंगल में साल 2011 के बाद 10 टीमें खिताबी जंग के लिए लड़ने के लिए तैयार है। 12 और 13 फरवरी को हुई मैगा ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजियों ने धुरंधर खिलाड़ियों की फौज भी खड़ी कर ली है। IPL 2022 की ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों पर लगभग 552 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

इस मैगा ऑक्शन में सभी टीमों ने ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेलने की रणनीति एक साथ उतरी थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि आरसीबी ने श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को 10.85 करोड़ रुपये देकर शामिल किया था।

वहीं लखनऊ सुपर जाइनट्स ने अपनी टीम में ऑलराउंडरों की प्रदर्शनी लगा दी है। लेकिन इस बीच कई ऐसे खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जिनको IPL 2022 ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। लेकिन 2 महीने से भी अधिक चलने वाले IPL 2022 में ये खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं।

1. मॉइसेस ऑनरिकेज

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मॉइसेस ऑनरिकेज (Moises Enriques) साल 2009 से 202 तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ यादगार परियां खेली है, शुरुआत में ऑनरिकेज डेक्कन चारजर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इस खिलाड़ी ने अबतक आईपीएल में 62 मैच खेलते हुए 1000 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट अपने नाम की है।

ऑनरिकेज मिडल ऑर्डर में मजबूती देने का काम बखूबी कर सकते हैं और खेल में अपनी टीम का नियंत्रण बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा बड़ी हिट लगा कर वे तेजी से रन बनाने में भी सक्षम है। उनका आखिरी बीबीएल सीजन भी शानदार गुजरा था। इसके बावजूद उन्हें IPL 2022 ऑक्शन में नहीं चुना गया। लेकिन अब ऑनरिकेज IPL 2022 में किसी चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेस मेंट के तौर पर फर्स्ट चॉइस हो सकते हैं।

2. शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन को दुनिया के टेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है। बांग्लादेश के इस खिलाड़ी में गेंद और बल्ले से मैच का रुख अपनी ओर मोड़ देने की कला है। शाकिब को आईपीएल में खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है। साल 20112 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनका पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शाकीब (Shakib Al Hasan) ने सबसे ज्यादा 117 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन सभी आंकड़ों से उनके प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। अपने आईपीएल करियर में 71 मैचों में 63 विकेट हासिल करने के साथ ही 793 रन बनाए हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शाकीब को ज्यादा गेंदे खेलने का मौका नहीं मिलता। लेकिन उनका प्रभाव शानदार है।

3. बेन कटिंग

See the source image

बेन कटिंग (Ben Cutting) को विश्व क्रिकेट में सबसे विस्फोटक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर जाना जाता है। एक फिनिशर की भूमिका में बेन विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट सकते हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर बेन कटिंग बेहद कौशल वाले खिलाड़ी है। सभी टी20 लीगों में उनके अनुभव के मद्देनजर उन्हें सभी परिस्थितियों में बहुत अनुकूल बनाती है।

शायद अगर IPL 2022 में मौका मिलता है तो कटिंग धाकड़ ऑलराउंडरों की जगह ले सकते हैं। बेन ने अपने आईपीएल करियर में 21 मैचों में 168 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किए थे। 35 वर्षीय ऑल राउंडर का ये विकल्प इंजरी के रिप्लेस मेंट के तौर पर दिलचस्प हो सकता है। वर्तमान में पीएसएल खेलते समय उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

4. हेडन कर

publive-image

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीबीएल 11 के प्लेऑफ चरणों के दौरान बड़े पैमाने पर सुर्खियां बटोरीं। हेडन कर (Hayden Kerr)  बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रहें थे। इस सीजन में उन्होंने शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने का रिकॉर्ड हासिल किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान आईपीएल में हिस्सा लेने की इच्छा भी जाहिर की थी।

हालांकि, युवा हेडन कर IPL 2022 की नीलामी में अनसोल्ड हो गए थे। क्योंकि इस बार फ्रैंचाइज़ी के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में बहुत अधिक विकल्प मौजूद थे, जिसमें हेडन का मूल्यांकन नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी लॉन्ग टर्म सोच के आधार पर ये 25 वर्षीय खिलाड़ी एक रोमांचक उम्मीदवार हो सकता है।

5. रोस्टन चेज

See the source image

अगर टीमें अपने बल्लेबाजी ऑलराउंडरों को बदलना चाहती हैं तो रोस्टन चेज (Roston Chase) भी एक सराहनीय विकल्प है। यह क्रिकेटर वर्तमान में एक वर्क-इन-प्रोग्रेस टी-20 खिलाड़ी है जिसकी गेंदबाजी बहुत बेमिसाल रही है। अपने करियर में 6 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए चेज ने 5.93 के इकॉनोमी रेट के साथ 6 विकेट ली है। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

बल्लेबाजी के संबंध में भी 29 वर्षीय ने पिछले सीपीएल में चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। एक बल्लेबाज के रूप में जो गहरी बल्लेबाजी करना पसंद करता है और बड़े स्कोर जमा करता है, चेस शीर्ष पांच स्थानों पर रह सकता है। बहुत आसानी से वेस्ट इंडियन खिलाड़ी IPL 2022 में किसी भी चोटिल ऑल राउंडर की कमी को पूरा कर सकता है।

SHAKIB AL HASAN IPL 2022 Ben Cutting IPL 2022 Latest