IPL 2022: RCB और PBKS की तरफ ये ओपनिंग जोड़ी कर सकती हैं पारी की शुरुआत, पावर प्ले में करेंगे रनों की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

कल के RCB और PBKS के बीच IPL 2022 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) की टीमें अपना पहला मैच जीत कर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी. मयंक अग्रवाल और फॉफ डुप्लेसिस एक दूसरे के आमने -सामने होंगे. दोनों ही खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में अपनी प्रतिनीधित्व करते हुए नजर आएंगे. आइये जानते है कि 27 मार्च को होने वाले मुकाबले में  RCB और PBKS की ओर से कौन-से खिलाड़ी पारी शुरूआत कर सकते हैं?

RCB की ओर से डुप्लेसिस और कोहली करेंगे पारी की शुरूआत

virat kohli

बैंग्लोर की ओर टीम के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा उठा सकते हैं.आईपीएल 2022 में RCB के लिए फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने की संभावना अधिक है. क्योंकि कोहली लंबे समय से आरसीबी के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं. वहीं फाफ पहली बार आरसीबी के लिए खेलेंगे.

इससे पहले फॉफ डूप्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. पिछले सीज़न में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे. डू प्लेसिस के सामने दुनिया सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दूसरे छोर पर खड़े होगे. विराट कोहली को भी रन मशीन के नाम से जाना जाता है. ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग में बल्लेबाजी करते विपक्षी टीम के होश उड़ाने का मादा रखते हैं. वहीं इस साल डू प्लेसिस के कंधों पर डबल जिम्मेदारी होगी.

पंजाब के ये दो धुरंधर कर सकते हैं ओपनिंग

Shikhar Dhawan Mayank Agarwal

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के सीजन में अपनी टीम भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को टीम में शामिल किया है, जो कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पारी शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. अनुभवी शिखर धवन पंजाब के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम की टेंशन बढ़ा सकती है.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास आईपीएल काफी अनुभव है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 100 मुकाबले अब तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.5 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2131 रन बनाए हैं. वहीं शिखर धवन को मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मयंक शिखर को उनके स्वभाविक खेल को खेलने की अनुमति देंगे, क्योंकि शिखर पारी शुरूआत काफी विस्फोटक अंदाज में करते हैं.

Virat Kohli Royal Challengers Bangalore PUNJAB KINGS IPL 2022