IPL 2022: जीत के बाद अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है KKR , POINTS TABLE में MI की स्थिति जस की तस

Published - 09 May 2022, 06:15 PM

IPL 2022 Points Table after MI vd DC 60 Match

आईपीएल 2022 (IPL 2022) लीग स्टेज का 56 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. नतीजतन पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरूआत अच्छी रही.

लेकिन, ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद केकेआर टीम लड़खड़ा गई और 9 विकेट खोलकर 165 रन बनाए. जिसके जवाव में उतरी खराब शुरूआत करने वाली मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) की टीम 17.3 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई. वहीं कोलकाता ने जीत के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022 Points Table) प्वाइंट टेबल में उलटफेर मचा दी है.

जीत के बाद प्लेऑफ में अभी भी चल रही हैं कोलकाता की सांसे

Kolkata Knight Riders In IPL 2022 Points table

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मुकाबले में MI vs KKR के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई. टॉस भले ही कप्तान श्रेयस अय्यर के पक्ष में नहीं रहा. लेकिन, गेम उनकी रणनीति बिल्कुल स्पष्ट थी. जिस पर गेंदबाज पूरी तरह से खरे उतरे. इस मैच में केकेआर को ओपनिंग जोड़ी (वेंकटेश अय्यर और अंजिक्य रहाणे) ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई.

ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद मध्यक्रम में नीतीश राणा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 42 रन ठोके. वहीं रिंकु सिंह ने नाबाद 34 रन की पारी खेली. हालांकि गेंदबाजों ने जरूर टीम की मैच में वापसी कराई और सिर्फ....रन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को रोक दिया. इस जीत के साथ अभी भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें केकेआर की बाकी हैं. लेकिन, इसके लिए उसके दूसरे मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

हार के साथ अभी भी 10वें पायदान पर है कोलकाता

Mumbai in IPL 2022 Points Table

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 166 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा जल्दी आउट हुए और इससे एमआई की टीम अंत तक नहीं उबर सकी. 100 रन के अंदर मुंबई ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आखिरी के 5 विकेट एमआई ने सिर्फ 10 रन पर गंवाए.

आज के इस रोमांचक मैच में मुंबई के पास केकेआर से हार का बदला लेने के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाने का भी मौका था. लेकिन, बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा बल्लेबाज नहीं उठा सके और सिर्फ 17.3 ओवर में 110 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. इस हार के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) प्वाइंट में अभी भी एमआई 10वें पायदान पर है.

55वें मैच के बाद ऐसा है IPL 2022 पॉइंट्स टेबल का हाल

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. LSG 11 8 3 16 0.703
2. GT 11 8 3 16 0.120
3. RR 11 7 4 14 0.326
4. RCB 12 7 5 14 -0.115
5. DC 10 5 5 10 0.150
6. SRH 11 5 6 10 0.031
7. KKR 12 5 7 10 -0.057
8. PBKS 11 5 6 10 -0.231
9. CSK 11 4 7 8 0.028
10. MI 11 2 9 4 -0.894

Tagged:

IPL 2022 Mumbai Indians IPL 2022 PointS Table MI vs KKR 56 IPL 2022