IPL 2022 के शुरू होने से पहले आई अच्छी खबर, इस देश के खिलाड़ी रहेंगे पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की आने की तैयारियां इस समय पूरे भारत में धूम धाम से की जा रही है. 26 मार्च से विश्व की नंबर वन T20 लीग का आगाज़ होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ बीसीसीआई ने कल यानी 6 मार्च को आईपीएल 2022 का लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल जारी भी कर दिया. हालांकि आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने से पहले 10 में से 7 टीमों के लिए सीधा न्यूज़ीलैंड से बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है.

IPL 2022 के सभी मैचों में नजर आएंगे कीवी खिलाड़ी

IPL 2022

न्यूज़ीलैंड से इस वक्त सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि, न्यूज़ीलैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे. न्यूज़ीलैंड इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने सोमवार 7 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे सीरीज़ में कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं खेलेगा. यानी कोई भी प्रमुख खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में भाग नहीं लेगा.

नीदरलैंड्स मार्च के आखिर में न्यूज़ीलैंड का दौरा करने वाली है, और दोनों टीमों के बीच मार्च-अप्रैल के बीच T20 और वनडे सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आईपीएल का आगाज़ भी हो चुका होगा. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के टीम मैनेजमेंट ने डिसाइड किया है कि टीम के सभी मुख्य खिलाड़ी इस दौरान आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि वहां दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड की बी टीम नीदरलैंड्स का सामना करेगी.

कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धि से इन टीमों को होगा फायदा

James Neesham-Lockie Ferguson

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की 10 टीमों में से 7 टीमों ने अपनी टीम में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को शामिल किया है. ऐसे में सिर्फ 3 फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने मेगा ऑक्शन के दौरान कीवी खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में आईपीएल 2022 में 3-3 कीवी खिलाड़ी मौजूद हैं. जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद में 2 खिलाड़ी हैं. वहीं गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के पास स्क्वाड में 1-1 कीवी खिलाड़ी मौजूद हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- डिवॉन कॉनवे, एडम मिल्न, मिचेल सैंटनर

राजस्थान रॉयल्स (RR)-   ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम, डैरेल मिचेल

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)- केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स

गुजरात टाइटंस (GT)- लोकी फर्गुसन

दिल्ली कैपिटल्स (DC- टिम साइफर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- टिम साउदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- फिन एलेन

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स की ऐसी टीमें हैं जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों में रुचि नहीं दिखाई.

ipl NEW ZEALAND cricket IPL 2022 gary stead IPL Mega Auction 2022 Netherlands Cricket Team