IPL 2022 के लिए रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने की आज आखिरी तारीख है और अब सभी फ्रेंचाइजियां धीरे-धीरे अपने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर रही हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है और हर टीम को सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है. इसी के आधार पर सीएसके, आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. कौन से हैं IPL 2022 में रिटेन होने वाले वो खिलाड़ी इस रिपोर्ट में आपको भी बता देते हैं.
इन खिलाड़ियों के रिटेन को लेकर आई बड़ी खबर
दरअसल एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कुछ बड़े नामों को रिटेन की लिस्ट में डाला गया है. उन्हें मौजूदा फ्रेंचाइजियां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए बरकरार रखने का निर्णय किया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कुछ खिलाड़ियों के नामों की पुष्टि की गई है. वे जिस क्रम में दिखाई दे रहे हैं वह आईपीएल रिटेंशन सूची के अनुसार नहीं है।
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली.
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
रिटेंशन खिलाड़ियों की संख्या के मुताबिक पर्स से काटे जाएंगे पैसे
ईएसपीएल रिपोर्ट के मुताबिक कई फ्रेंचाइजी लगातार अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने की समय सीमा मंगलवार को दोपहर 12 बजे खत्म हो रही है. 2022 सीजन में कुल 10 टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. हाल ही में आईपीएल ने नीलामी पर्स को बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया था. इसी के साथ ही कई रिटेंशन स्लैब भी सेट किए थे.
फिलहाल नई फ्रेंचाजियों की बात करें जो लखनऊ और अहमदाबाद के नाम से हैं. वो मूल 8 टीमों के रिटेन करने के बाद प्लेयर पूल से 3-3 खिलाड़ी खरीद सकती हैं. यदि कोई फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो कुल पर्स से 42 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे. अगर 3 रिटेंशन किए जाते हैं तो पर्स 33 करोड़ रुपये कम हो जाएगा. इसके अलावा अगर 2 खिलाड़ी रिटेन किए जाते हैं तो पर्स से 24 करोड़ रुपये कम काट लिए जाएंगे और अगर एक रिटेंशन किया जाए तो पर्स से 14 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे.
कुछ इस तरह तय होंगे फ्रेंचाइजियों के पर्स
इसके अलावा मौजूदा फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखती है तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) की ओर से तय किए गए रिटेंशन स्लैब के मुताबिक पहले खिलाड़ी के लिए पर्स से 16 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 12 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 8 करोड़ रुपये और चौथे प्लेयर के लिए 6 करोड़ रुपये पर्स से काटे जाएंगे. 3 रिटेंशन के मामले में पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 11 करोड़ रुपये और तीसरे के लिए 7 करोड़ रुपये काटे जाएंगे. यदि दो खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया जाता है तो पर्स 14 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये का होगा.