IPL 2022: मैगा ऑक्शन में शामिल होगा भूटान का युवा खिलाड़ी, MS Dhoni से हो चुकी है मुलाकात
Published - 28 Jan 2022, 12:06 PM

IPL 2022: आईपीएल में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया में सबसे देखा जाता है. इस लीग को खेलने के बाद खिलाड़ी को पैसा और शौहरत दोनों ही मिल जाते है. IPL में विश्वभर के क्रिकेट खेलने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते है.हम बात कर रहे हैं हिमालय की गोद में बसे देश भूटान (Bhutan) की, जहां के एक क्रिकेटर मिक्यो दोर्जी (Mikyo Dorji) ने देश की सीमाएं लांघकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है.
IPL खेलना चाहते हैं मिक्यो दोर्जी
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए देश-विदेश के खिलाड़ियों अपने IPL 2022 खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन का पर्चा भर दिया है. आईपीएल में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया में सबसे देखा और पसंद किया जाता हैं. देश भूटान (Bhutan) देश के एक खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग खेलने की इच्छा जाहिर की है. 22 साल के ऑलराउंडर दोर्जी मेगा (Mikyo Dorji) ऑक्शन के लिए 318 रजिस्टर्ड विदेशी खिलाड़ियों में शामिल इकलौते भूटानी हैं.
ऑलराउंडर दोर्जी मेगा (Mikyo Dorji) साल 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्यू किया था. दोर्जी पैसे वाली इन टी20 लीग और उसमें खेलने के महत्व को अच्छे से समझते हैं. यही वजह है कि IPL 2022 के लिए नाम रजिस्टर्ड कराने के बाद अब वो भविष्य में इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने का भी ख्वाब देख रहे हैं. जिससे की उन्हें भी दुनियाभर में पहचान मिल सके.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने बुलंदियों को छुआ है. ये बात किसी छिपी नहीं है.
दोर्जी मेगा की मुलाकात धोनी से भी हो चुकी है
दोर्जी मेगा (Mikyo Dorji) की मुलाकात एक बार एमएस धोनी से भी हो चुकी है.वो भारतीय क्रिकेट को करीब से समझते है. क्योंकि दोर्जी बेशक IPL के लिए खिलाड़ी नए हैं लेकिन भारत से उनका पुराना कनेक्शन है. उनकी स्कूलिंग दार्जलिंग के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई. जिस वजह से यहां पिछले 24 महीने में कम ही क्रिकेट देखने को मिले हैं. उसका खामियाजा मुझे काफी भुगतना पड़ा क्योंकि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहा, जिससे मैं काफी कुछ सीख सकता था. दोर्जी के शब्दों में कहें तो अगर IPL की फ्रेंचाइजी निकट भविष्य में भूटानी प्लेयर्स को चुनती है तो इससे भूटान क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ सकते हैं.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score
Tagged:
IPL 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर