IPL 2022 का 15वां सीजन बहुच ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस सीजन को शुरू हुए महीनेभर से ज्यादा हो चुका है और हर दिन एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस साल 10 टीमों की वजह से ये सीजन और भी ज्यादा फैंस को लुभा रहा है. खास बात यह है कि इस साल नई टीमों का प्रदर्शन फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट के टाइटल को कई बार अपने नाम कर चुकीं कुछ टीमें जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं.
लीग स्टेज के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं प्लेऑफ की रेस वैसे-वैसे और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. कुछ टीमों ने तो अपने शुरूआती मैचों से ही लाजवाब प्रदर्शन कर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी ठोक दी है. तो वहीं कुछ टीमें लगातार खराब प्रदर्शन कर अपने लिए मुसीबतें खड़ी कर चुकी हैं. इस खास रिपोर्ट में हम उन तीन टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं जो लगभग आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं या फिर हो सकती हैं.
1. मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2022 में लगातार आठ मैच हारकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. 5 बार की चैंपियन मुंबई के लिए 15वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम शुरू के सभी 8 मैच हार चुकी है और उसे अभी भी पहली जीत की तलाश है. पिछले मुकाबले में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 36 रनों के बड़े अंतराल से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ पिछले हफ्ते गुरुवार को करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस की इस सीजन में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. आईपीएल इतिहास सबसे सफल टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर काबिज है. ऐसे में मुंबई के लिए आगे की राह कठिन हो चुकी है. अगर एलएसजी के खिलाफ ब्लू आर्मी जीत का खाता खोल लेती तो प्लेऑफ में उसके बने रहने की उम्मीद कायम रहती. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और लगातार आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 8 मैचों में मिली हार के बाद अब इस सीजन मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
2. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों का इस साल हाल काफी बेहाल है. मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी कुछ खास मजबूत स्थिति में नहीं है. उसने भी 8 मैच खेल हैं और सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज की है. शुरूआत से ही इस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. लगातार 4 मैच में मिली हार के बाद 5वें मुकाबले में सीएसके ने अपना खाता खोला था.
इसके बाद लगा कि चेन्नई अपनी इस जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. लेकिन, इसके बाद भी सीएसके को कुछ मैच गंवाने पड़े हैं. इस वक्त अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर विराजमान है और आगे की राह भी सीएसके के लिए आसान नहीं है. क्योंकि सीएसके का नेट रनरेट भी मुंबई की तरह बेहद खराब है.
ऐसे में अगर प्लेऑफ में किसी तरह चेन्नई को बने रहना है तो उसे बाकी बचे सभी 6 मैच में जीत दर्ज तो करनी ही होगी, लेकिन अच्छे नेट रनरेट के साथ, जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ की रेस से सीएसके का भी बाहर होना लगभग तय लग रहा है.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जीत के साथ शानदार शुरूआत की थी. लेकिन, पिछले 4 मुकाबलों में अगर इस फ्रेंचाइजी के हाथ कुछ लगा है तो वो सिर्फ और सिर्फ हार लगी है. इस सीजन में कोलकाता का भी हालात कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह टीम का बल्लेबाजी क्रम तो रहा ही है, साथ ही गेंदबाजी क्रम भी कहीं ना कहीं फ्लॉप होता हुआ नजर आ रहा है.
अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय 8वें स्थान पर है. अभी तक केकेआर ने 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच में जीत दर्ज की है. बाकी 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अभी इस टीम को अपने 6 मुकाबले खेलने हैं. कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 6 में से 5 मैच जीतने जरूरी हैं. अगर टीम 4 मैच जीतती है तो पूरा खेल नेट रनरेट का होगा.
कोलकाता का सामना अभी दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, राजस्थान, पंजाब और मुंबई इंडियंस से होना बाकी है. अगर इनमें से कुछ मैच भी टीम के हाथ से निकल गए तो इसका आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्लेऑफ की रेस में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा.