इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत एक-दूसरे के आमने- सामने होंगे. यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों टीमें में एक बढ़कर एक धुंधर खिलाड़ी शामिल हैं. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में चौंके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं.
27 मार्च को होगी रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की भिड़ंत
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) के बीच के यह 27 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच शाम 3:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान पहला मैच जीत कर टूर्नामेंट की शुरूआत करना चाहेंगे. 5 बार की आईपीएल विजेता टीम रोहित शर्मा की टीम जमकर मैदान पर पसीना बहा रही है. रोहित का आईपीएल में दमदार प्रदर्शन रहा है.
रोहित शर्मा अब तक खेले गए 213 मैचों में 5611 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में एक शतक और 40 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वहीं दिल्ली के कप्तान भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी टीम भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मुंबई का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
IPL 2022 का यहां होगा लाइव मैच का प्रसारण
MI vs DC, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी. जियो यूजर्स, जियो टीवी पर मैच देख सकते हैं. आईपीएल लाइव प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली जैसी भाषाओं को शामिल किया गया है. अब अपनी मनपसंद भाषा में लाइव मैच का आंनद ले सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals: पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, केएस भारत, ऋषभ पंत (C)(WK), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी।
Mumbai Indians: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स।