IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपने इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपने इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

पिछले कुछ आईपीएल सीजन में हमें 8 IPL टीमों को साथ में भिड़ते हुआ देखा था। लेकिन आईपीएल 2022 इन सबसे बिल्कुल अलग होना वाला है आपको आईपीएल के अगले संस्करण में 2 और नये टीम खेलते हुए नज़र आएंगे। 2 और नये टीम के जुड़ने के चलते अगले साल आईपीएल शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के बाद आपको कई सारे टीमों में कई बदलाव दिखेगी।

कुछ ही दिनों पहले BCCI ने IPL 2022 के लिए रिटेन का नियम बताया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक टीम दो से अधिक विदेशी प्लेयर रिटेन नहीं कर सकती। एक टीम ज्यादा से ज्यादा 4 प्लेयर रिटेन कर सकती हैं , (3 भारतीय, 1 विदेशी ) ( 2 भारतीय, 2 विदेशी)। अगर टीम चाहे तो 4 से कम प्लेयर भी रिटेन कर सकती हैं।

आज हम आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की बात करेंगे। आज हम आपको अपने लेख से ऐसा 4 प्लेयर बतायेंगे जो उनके द्वारा आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया जा सकता हैं।

IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स कर सकती हैं इन 4 प्लेयरों को रिटेन :

1. रविन्द्र जडेजा

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा IPL 2022 में रिटेन किये जा सकता प्लेयरों की सूची में सबसे पहला नाम भारतीय स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का है। आपको बता दे रविन्द्र जडेजा काफ़ी समय से चेन्नई टीम का हिस्सा रहा है और उन्हें टीम का कप्तान एमएस धोनी का सबसे करीबी प्लेयर भी मना जाता हैं।

रविन्द्र जडेजा ने अबतक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही काफ़ी सारे मैच टीम को जीताने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने अबतक अपने आईपीएल करियर में 191 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 2290 रन बनाए है और 120 विकेट झटके है।

वहीं अगर हम मौजूदा आईपीएल सीजन में हुए मैचों की बात करें तो अपने बल्लेबाजी से उन्होंने 7 मैचों में 131 रन बनाए है वहीं गेंदबाजी से 6 विकेट लिया हैं।

रविन्द्र जडेजा आज के समय के वर्ल्ड के सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिने जाते हैं इसके अलावा वह फील्डिंग में भी काफ़ी तेज़ है इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें और कुछ सालों तक अपने टीम में बनाए रखना चाहेगी।

2. सैम कुर्रन

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा IPL 2022 रिटेन किया जा सकता प्लेयरों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड के युवा तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कुर्रन का है। सैम कुर्रन आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और उन्होंने अपने पहले ही साल में टीम के साथ काफ़ी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था।

आपको बता दू सैम कुर्रन उन खिलाड़ियों में से है जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते है । उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 30 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 333 रन बनाए है और 32 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड के इस युवा तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर को चेन्नई रिटेन इसलिए भी करेगी क्योंकि आज के समय में ये टॉप ऑलराउंडर की सूची में आते हैं। ये अपने दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं।

3. फाफ डू प्लेसिस

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा IPL 2022 में रिटेन किया जा सकता प्लेयरों की सूची में तीसरा नाम फाफ डू प्लेसिस का है। फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। और उन्होंने हमेशा से अपने बल्लेबाजी से चेन्नई टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई है।

फाफ डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर में 91 मैचों में 2622 रन बनाया हैं। उन्होंने इस सीजन चेन्नई के लिए 7 मैचों में सर्वाधिक 320 रन बनाया है। वहीं पिछले सीजन भी वह चेन्नई से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स फाफ डू प्लेसिस को फिर एक बार आईपीएल 2022 में रिटेन कर सकती हैं।

4. एमएस धोनी

publive-image

जी हाँ एमएस धोनी भी चेन्नई प्लेयरों की उस सूची में शामिल जिन्हें IPL 2022 से पहले चेन्नई द्वारा रिटेन किया जा सकता हैं। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल के प्रथम संस्करण से ही जुड़े हुए हैं । उन्होंने टीम को प्रथम सीजन से ही कप्तानी किया है ।

एमएस धोनी ने बत्तौर चेन्नई कप्तान 3 आईपीएल और 2 चैंपियन्स लीग ट्रॉफी जीता है। बत्तौर बल्लेबाज भी एमएस धोनी का आईपीएल में रिकॉर्ड काफ़ी शानदार हैं। एमएस धोनी आईपीएल में 211 मैचों में 4669 रन बनाए है ।

यूँ तो धोनी का फॉर्म पिछले दो सीजन में अच्छा नहीं रहा है पर फिर भी चेन्नई अपने टीम के कप्तान को फिर एक बार रिटेन कर सकती हैं।

महेंद्र सिंह धोनी एमएस धोनी फाफ डु प्लेसिस रविन्द्र जडेजा सैम कुरेन IPL 2022