इंडियन प्रेमियर लीग (Indian Premier League) का 15 वां संस्करण अब कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. विश्व की नंबर वन T20 लीग की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इसी के साथ आईपीएल (IPL 2022) के आगामी सीज़न का मेगा ऑक्शन भी अगले महीने की 12 और 13 तारिख को बेंगलोर में होने वाला है. ऐसे में अब भारतीय फैंस के लिए आईपीएल को लेकर एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अगर आने वाले महीनों में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं आता तो बीसीसीआई आईपीएल 2022 का एडिशन साउथ अफ्रीका या श्रीलंका में आयोजन करने पर विचार-विमर्श कर रही है.
साउथ अफ्रीका या श्रीलंका में होगा आईपीएल 2022
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच (Test cricket) और 3 एकदिवसीय (ODI Cricket) मैच की श्रृंखला खेलने गई हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अफ्रीका में चल रहे भारतीय दौरे की व्यवस्था से काफी खुश है. यही प्रमुख कारण है कि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका में आईपीएल का 15 वें सीज़न (IPL 2022) का आयोजन करवाना चाहती है अगर भारत की कोरोना स्थिति में कोई सुधार नहीं आता.
हालांकि भारत में इलेक्शंस की वजह से साल 2009 में भी साउथ अफ्रीका आईपीएल का दूसरा सीज़न होस्ट कर चुकी है. इसी के साथ रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन करने के लिए साउथ अफ्रीका के अलावा प्लान बी के रूप में अपने पड़ोसी देश श्रीलंका को भी रख रही है.
यूएई पर निर्भर नहीं रहना चाहती बीसीसीआई
इंडियन प्रेमियर लीग पिछले 2 सालों से भारत में कोरोना की गंभीर स्थिति की वजह से यूएई शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड केवल एक ही देश पर निर्भर नहीं रहना चाहता, जिसके चलते बीसीसीआई अब आईपीएल होस्ट कराने के लिए एक नए देश की तलाश में है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, "हम हर समय यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते हैं इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है, दक्षिण अफ्रीका का समय अंतर भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है."
बहरहाल, आईपीएल (IPL 2022) में दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के जुड़ने की वजह से अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है, ऐसी उम्मीद की जा रही है. बता दें कि इस सीज़न आईपीएल में 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नज़र आएंगी.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IPL 2022 News and Updates | Cricket Live Score