IPL 2022: पंजाब किंग्स में हैं ये 3 खासियत, जो बनाती हैं उन्हें दूसरी टीमों से अलग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पंजाब किंग्स

IPL 2022 Auction: आईपीएल मेगा नीलामी  के बाद पंजाब टीम (Punjab Kings) को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें मेगा नीलामी में कई बड़े सितारे खरीदकर अपनी टीम में शामिल हैं. जो उन्हें इस साल सीजन में आईपीएल के खिताब का दावेदार बनाते हैं.

हालांकि उन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं करनी है, पंजाब के पास आईपीएल 2022 के लिए कागज पर सबसे मजबूत दस्तों में से एक है. क्योंकि इनके पास लियाम लिविंगस्टोन, कगीसो रबाडा और शिखर धवन जैसे बड़े नाम मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में उनकी भागीदारी का मुख्य केंद्र बने.

            ये 3 खासियत बनाती हैं Punjab Kings को खास

1- पंजाब के पास गेंदबाजी में है विविधता

Punjab Kings

Punjab Kings के पास इस सीजन के लिए बेहतरीन गेंदबाज उपलब्ध हैं. जो अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर किसी भी टीम को जीत कर सकते हैं. विदेशी गेंदबाज के रूप में कगीसो रबाडा मौजूद है, जिनको आपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है वहीं दूसरी और भारतीय बाएं हाथ अर्शदीप सिंह काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.

तेज तेज गेंदबाज जो ओडियन स्मिथ में तेज प्रहार कर सकता है, उनके पास राहुल चाहर के रूप में एक आईपीएल-टेस्टेड लेग स्पिनर है. और पीबीकेएस के पास एक सुंदर संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है।

देखना होगा कि ये खिलाड़ी अपनी इस सीजन में पंजाब के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं. सबसे बड़ी जिम्मेदारी रबाडा के कंधों पर है. लेकिन Punjab Kings को आईपीएल 2022 की नीलामी में वैभव अरोड़ा, ईशान पोरेल और बेनी हॉवेल जैसे सक्षम विकल्पों चुन्ने का मौका मिला.

2- पंजाब में सभी तरह के बल्लेबाजी हैं उपलब्ध

punjab kings punjab kings

Punjab Kings में सभी तरह के बल्लेबाज मौजूद है, जो दो नंबर और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. मयंक, धवन और जॉनी बेयरस्टो की तिकड़ी की ओपनिंग जिम्मा संभालने के बाद  युवा खिलाड़ी राज बावा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं, पीबीकेएस शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कमी है. लेकिन उस एक स्थिति को छोड़कर, उनके पास नीचने क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं

लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं जो अच्छा खेल कर मैच खत्म कर सकते हैं, जबकि मयंक और धवन लगातार दाएं-बाएं सलामी जोड़ी बनाते हैं. बेयरस्टो स्पिन और फास्ट गेंदबाजी दोनों के खिलाफ अच्छा खेलते है, साथ ही वो विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं, बेयरस्टो मध्य क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन और ओडियन स्मिथ जैसे हरफनमौला खिलाड़ी निचले-मध्य क्रम को एक लाइनअप बल्लेबाजी कर सकते हैं.  Punjab Kings के पास IPL 2022 में सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड बल्लेबाजी लाइनअप अच्छा है.

3- शिखर धवन संभाल सकते हैं टीम की कमान

Shikhar Dhawan

इस टीम के पास धाकड़ खिलाड़ी के रूप में शिखर धवन मौजूद है. जिन्हें केएल राहुल के बाद इस सीजन पंजाब का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि केएल राहुल ने पंजाब के लिए बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था.

राहुल को रिहा करने के बाद पीबीकेएस के पास नए सिरे से शुरुआत करने का मौका है. मयंक अग्रवाल या शिखर धवन आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर सकते हैं, जिसमें धवन भूमिका के लिए सबसे आगे हैं.

अप्रैल में आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होना हैं उससे पहले ही पंजाब अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर सकती है. मयंक अग्रवाल या शिखर धवन में से किसी एक को बनाया जा सकता हैं.

आईपीएल 2022 के लिए पंजाब की टीम:

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल

IPL 2022 MAYANK AGARWAL Shikar Dhawan IPL 2022 Auction PUNJAB KINGS