इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2022 Mega Auction में नहीं मिला खरीदार, तो खत्म हो जाएगा करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, Dinesh Kartik and kedar yadav

भारत में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए सभी फ्रेंचाइजी तैयार नजर आ रही हैं. जिसमें सभी फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. इस बार कुछ टीमों ने अपने रिटेंशन के फैसले से सबको चौका दिया. हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और राशिद खान जैसे तामाम बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है.

इनमे कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में नही खरीदा गया तो इनका करियर चौपट हो सकता है. खैर! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को ही बेंगलुरू में  किया जाएगा.

हालांकि इस तरह की खबरें पहले से ही आ रही थीं, लेकिन इस बीच कोरोना के केस बढ़ने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि मेगा ऑक्शन की तारीख कुछ आगे पीछे हो सकती है, लेकिन अब क्लियर हो गया है. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तारिखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

1. दिनेश कार्तिक

Dinesh Kartik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) एक धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. लेकिन वो पिछले कम समय से अपने बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. दिनेश कार्तिक केआईपीएल करियर की बात की जाए, तो वो साल 2008 यानी पहले सीजन से हिस्सा ले रहे हैं. वे अब तक आईपीएल के सभी सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.

कार्तिक ने आईपीएल में 213 मैच खेले हैं, जिनमें 25.8 के एवरेज से 4046 रन बनाए हैं. ये आकड़ें इनकी फॉम को दर्शाते हैं. दिनेश कार्तिक को इस बार केकेआर टीम ने रिटेने नहीं किया है. अगर इन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा तो इनका करियर भी खत्म सा ही है.

इनका बल्ला रन नहीं बना पा रहा है. जिसके चलते इन्हें भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिल पा रही है. फिलहाल ये आईपीएल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिनेश कार्तिक पर उम्र का भी एक दवाब है. दिनेश 36 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेल चुके हैं. लेकिन काफी  लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

2. केदार जाधव

Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav) पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म के शिकार रहे हैं. वो अपने बल्ले के साथ जौहर नहीं दिखा पाए हैं. केदार जाधव की उम्र 36 साल हो गई है ऐसे में उनके फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइजी रिस्क लेना नहीं चाहेगी. टी-20 में फटाफट रन बनाने की दरकार टीम को रहती है.

उनके फॉर्म और फिटनेस देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि कोई टीम इन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी.  केदार जाधव 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे है पर अपना एक रूतबा जमाने में असफल रहे.

2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदे.अगर इस बार उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा तो उनके करियर पर एक बड़ा दांग होगा.

3. अंबाती रायडू

Mahendra Singh Dhoni

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) एक शानदार बल्लेबाज हैं. इन्होंने अपने बल्लेबाजी के जौहर से CSK को कई अहम मैच भी जीताए हैं. लेकिन इस बार CSK के टीम टीम ने इन्हें रिटेन नहीं किया. उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन नें खरीदने की कोशिश करेगी.

क्योंकि अंबाती रायडू CSK के खिताबी इतिहास के दो बार हिस्सा रहे हैं. जिसमें उन्होंनों टीम केलिए काफी अहम मौकों पर रन बनाए. रायडू ने चेन्नई के लिए बतौर ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेला है. अगर इनके IPL करियर की बात कि जाए तो अंबाती रायडू ने  IPL में अब तक 175 मैच खेले हैं.

जिसमें 3916 रन बनाए हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 21 अर्धशतक अपने नाम किये हैं. इनको आईपीएल में खेलेने का लंबाअनुभव है. इसलिए CSK की टीम 2022 में इनकी तरफ जा सकती है. अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे और छह टी20 और टेस्ट में 0 मैच खेले हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

dinesh kartik bcci kedar jadhav IPL 2022 ipl 2022 mega auction