IPL 2022 में 8 के बजाए 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। हाल ही में दो नई टीमों के लिए हुई नीलामी के बाद जगह के नाम सामने आ गए हैं। आरपीएसजी समूह और सीवीसी कैपिटल्स ने सोमवार को ऑक्शन में सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी-अपनी टीमें खरीद ली. आरपीएसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर खरीदी।
तो वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 5600 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। अब जबकि फ्रेंचाइजी बिक चुकी हैं, तो सभी को मैगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें इन टीमों को तैयार किया जाएगा, खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा। सबसे दिलचस्प होगा कप्तानों का नाम।
जी हां, देखने वाली बात होगी की इन दोनों ही टीमों की कप्तानी किन्हें सौंपी जाती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अहमदाबाद की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
IPL 2022 में 3 प्लेयर्स को चुना जा सकता अहमदाबाद का कप्तान
1- हार्दिक पांड्या
आईपीएल में 2015 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको हैरानी हुई होगी, क्योंकि पांड्या शुरुआत से ही मुंबई का हिस्सा हैं। लेकिन IPL 2022 में होने वाले मैगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके बाद सभी टीमों में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं।
मुश्किल है कि मुंबई हार्दिक को रिटेन करे, क्योंकि उनके पास पहले ही मुख्य खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें टीम रिटेन करने के लिए प्राथमिकता देना चाहेगी। ऐसे में अहमदाबाद की टीम हार्दिक पांड्या पर बोली लगा सकती है। यदि पांड्या को अहमदाबाद अपने खेमे में शामिल करने में सफल होता है, तो वह उन्हें टीम की कप्तानी सौंप सकता है।
हां, अब तक हार्दिक ने कप्तानी नहीं की है, मगर उनके पास नेतृत्व करने वाले गुण हैं। इसके अलावा हार्दिक गुजरात से हैं, तो ऐसे में टीम के पास यदि उसी राज्य का कप्तान होगा, तो वह दर्शकों को अधिक आकर्षित कर सकती है।
2- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, कि वह आगे दिल्ली के साथ नहीं रहेंगे। यदि ऐसा होता है, तो यकीनन वह IPL 2022 के लिए होने वाले मैगा ऑक्शन के लिए पूल में उतरेंगे, जिसमें अहमदाबाद की टीम उनपर बोली लगाकर टीम में शामिल कर सकती है।
यदि ऐसा होता है, तो यकीनन फ्रेंचाइजी अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। आज दिल्ली कैपिटल्स जिस मुकाम पर है, उसमें अय्यर का बड़ा योगदान रहा है। 2018 से उन्होंने दिल्ली की कप्तानी संभाली थी और 2019 में टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था और 2020 में पहली बार अय्यर की ही कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी।
अय्यर एक बेहतरीन लीडर हैं, वह ये साबित कर चुके हैं। श्रेयस के पास ना केवल आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का भी भरपूर अनुभव है। इसलिए इस खिलाड़ी को अहमदाबाद बतौर कप्तान देख सकती है।
3- डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद का साथ खत्म हो चुका है, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। हैदराबाद ने IPL 2021 में पहले उन्हें कप्तानी से हटाया और फिर दूसरे चरण में भी उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद तो फिर वह स्टैंड्स में अपनी टीम को चियर तक नहीं करने आए, जिससे साफ हो गया है कि IPL 2022 में वॉर्नर ऑक्शन में नजर आएंगे।
ऐसे में अहमदाबाद आधारित फ्रेंचाइजी इस विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वॉर्नर के टी20 आंकड़ें बेहतरीन हैं। इसके अलावा उन्होंने SRH ने 2016 में वॉर्नर की ही कप्तानी में अपना पहला व एकमात्र खिताब भी जीता है। इसलिए डेविड वॉर्नर को अहमदाबाद कप्तान के रूप में देख सकती है।