IPL 2022 में चेन्नई, मुंबई और आरसीबी समेत सभी 8 टीमें किसे करेंगी रिटेन और किन्हें बाहर, एक नजर में देखें लिस्ट

author-image
पाकस
New Update
IPL 2022-2 new team auction

IPL 2021 का अंत हो चुका है और सभी लगातार आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी में लग गए हैं। वैसे तो सभी टीमों के पास अभी तक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन फिर भी एक नए नियम के तहत और दो नई टीमों के आने से सभी टीमों में बदलाव किया जाएगा और सभी को सिर्फ तीन ही भारतीय व एक विदेशी खिलाड़ी रखने का निर्देश दिया गया है।

 सभी टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं जो जीत दर्ज करने में माहिर हैं, लेकिन अब कम खिलाड़ियों को रखने के नियम के कारण वो अपने पसंदीदा को ही रख सकेंगे और आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। दरअसल ऐसे में सभी टीमों को सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को रखने की अनुमति है।

सभी IPL टीमें इन मुख्य खिलाड़ियों को रखने की कोशिश करेंगे

1. चेन्नई सुपर किंग्स

CSK vs KKR

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा को रिटेन कर सकती है ये सभी खिलाड़ी मैच विजेता ही हैं कुछ दिनों पहले ही सीएसके के एक अधिकारी ने कहा था कि धोनी को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा

गायकवाड़ IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है। इसी के साथ ही विदेशी खिलाड़ी के रूप में फाफ डु प्लेसिस को मौका दे सकती है जो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी हैं

2. मुंबई इंडियंस

MI ipl

IPL का खिताब कुल 5 बार जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम किसी भी हाल में कप्तान रोहित शर्मा को जरुर रिटेन करेगी। जिनके नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये सभी ख़िताब उन्होंने रोहित की अगुआई में ही अपने नाम किए हैं।

 सिर्फ इतना ही नहीं तेज गेंदबाज व भारतीय टीम की धुरी बन चुके जसप्रीत बुमराह, मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आलराउंडर हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है। ये सभी खिलाड़ी अब तो टीम इंडिया की राष्ट्रीय टीम में भी खेलते और इन सभी को स्टार बनाने का श्रेय मुंबई इंडियंस को ही जाता है

3. दिल्ली कैपिटल्स

ipl team

IPL 2020 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस टीम के पास भी मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं और इन्हें भी अगले आईपीएल से पहले होने वाले मेगा ऑडिशन में अपने खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ेगा।

 ऐसे में वो कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को जरूर रिटेन करना चाहेगी इन तीनों ही खिलाड़ियों ने दिल्ली को आईपीएल 2020 के फाइनल और इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही विदेशी खिलाड़ी के रूप में दिल्ली की टीम एनरिक नोर्त्जे या कगिसो रबाडा में से किसी एक को चुन सकती है

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB

IPL 2021 में प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है। अभी तक उनकी कमान विराट कोहली ने संभाली थी, जिन्होंने इस ही साल टीम की कमान छोड़ने का भी फैसला किया है। साथ ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी कोहली ने इस ही टीम से खेलने की इच्छा जताई है।

वैसे बता दें कि विराट कोहली के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, आक्रामक बल्लेबाज व आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी। सिर्फ इतना ही नहीं आरसीबी की टीम गेंदबाजों में से स्पिनर युजवेंद्र चहल या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक की तरफ झुक सकती है।

5. कोलकाता नाईट राइडर्स

KKR ipl 2022

2012 व 2014 में IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को भी इससे बच नहीं पाएगी, क्योंकि उसे भी अपने सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों के साथ अगले संस्करण में उतरना पड़ेगा। ऐसे में वो अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिटेन कर सकती है

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अभी युवा हैं और प्रतिभा से भरे हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में उन्हें कोलकाता टीम की कमान भी थमाई जा सकती है। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले दो संस्करणों में केकेआर की तरफ से 32 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में ही धमाल मचा दिया है

6. पंजाब किंग्स

PBKS vs MI

IPL टीम पंजाब किंग्स पिछले कुछ सालों से अपने प्रदर्शन को बेहतर करने में लगी हुई है। इसके लिए उनके कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन ढंग से टीम की अगुआई की है। वर्तमान संस्करण में  भी केएल राहुल के साथ ही कुछ और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बता दें कि वह अपने कप्तान केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को किसी भी हाल में रिटेन करना चाहेगी इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सिर्फ इतना ही नहीं यह टीम युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पंजाब छोड़ने का जोखिम नहीं उठाएगी

7. राजस्थान रॉयल्स

rr ipl

IPL की सबसे पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 14 वें संस्करण में भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वो लीग चरण के अंतिम समय में कुछ कारणों से प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे। इस टीम के कप्तान संजू सैमसन ने सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।

ऐसे में आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर और युवा यशस्वी जायसवाल को रिटेन कर सकती है। वहीं साथ में विदेशी खिलाड़ियों में राजस्थान को बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर में से किसी एक का चुनाव करना पड़ेगा

8. सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers hyderabad-T natrajan

IPL 2021 में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सफर कुछ ज्यादा ही खराब रहा। हैदराबाद की टीम इस साल दो कप्तानों की अगुआई में खेली और सिर्फ 3 ही मैच जीतने में सफल हो सकी और उसे अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ेगा।

बता दें कि यह टीम भी IPL के नियमों से बंधी हुई है और कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विदेशी खिलाड़ी में राशिद खान को अपने साथ रखना चहेगीइसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन करने की पूरी सम्भावना है

chennai super kings Mumbai Indians rajasthan royals Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad IPL 2021 PUNJAB KINGS IPL 2022 Delhi Capitals