IPL 2022 के लिए मैगा ऑक्शन होने वाला है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 27 प्लेयर्स को ही रिटेन किया गया है, जिसका मतलब साफ है कि बड़े-बड़े नाम इस मैगा ऑक्शन में शिरकत करते नजर आएंगे।
ऑक्शन के अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 2 नई टीमें 3-3 खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले ही अपने साथ जोड़ सकती है। फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ऑक्शन में भेजा है। वैसे तो ऑक्शन में क्या होगा, इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है। लेकिन इस आर्टिकल में उन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनपर ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश।
IPL 2022 ऑक्शन में हो सकती है 5 ऑलराउंडर्स पर पैसों की बारिश
1- हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 के मैगा ऑक्शन से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया। हालांकि मुंबई के इस फैसले ने हैरान नहीं किया, क्योंकि हार्दिक पिछले कुछ वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।
लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह ऑक्शन में महंगे बिकेंगे, क्योंकि Form is temporary and class is permanent। ये बात हार्दिक पर पूरी तरह से लागू होती है। इसलिए तमाम फ्रेंचाइजियां उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी, जिससे ना केवल उन्हें एक फिनिशर मिलेगा, बल्कि तेज गेंदबाजी विकल्प भी मिलेगा।
आंकड़ों पर गौर करें, तो हार्दिक ने हार्दिक पांड्या ने अब तक 153.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 92 आईपीएल मैचों में 1476 रन बनाए हैं और 31.26 के औसत से 42 विकेट लिए हैं।
2- शाहरुख खान
IPL 2022 के मैगा ऑक्शन में जब ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहरुख खान का नाम आएगा, तो यकीनन तमाम फ्रेंचाइजियां बड़ी-बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। शाहरुख को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम को आतिशी पारी खेलकर खिताबी जीत दिलाई थी।
इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बल्लेबाज पर दांव खेलने को तैयार है। हालांकि दूसरी टीमें भी इस प्लेयर पर टकटकी लगाए बैठी होंगी। आंकड़ों पर गौर करें, तो 26 वर्षीय ने 11 मैचों में 134.21 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। माना उनका आईपीएल रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, लेकिन उन्होंने घरेलू टीम के लिए अच्छा काम किया है।
3- बेन स्टोक्स
जिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर IPL 2022 ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है, उन खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम आना तो लाजमी है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में अनिश्चितकाल ब्रेक से वापसी की है और एशेज सीरीज का हिस्सा बना है।
स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया है। आईपीएल में स्टोक्स ने अब तक 43 मैचों में 134.5 की स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं और 24.39 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। इस ऑलराउंडर का कद काफी बड़ा है और उनके पास काफी अनुभव है। ऐसे में वह जिस टीम का भी हिस्सा बनेंगे, उस टीम के लिए ये फायदे का सौदा होने वाला है।
4- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम IPL 2022 के ऑक्शन के दौरान जब हॉल में आएगा, तो कई टीमें उनमें रुचि दिखाती नजर आएंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। जबकि यदि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को याद करें, तो शाकिब ने वाकई लाजवाब प्रदर्शन दिखाया था और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
शाकिब ने अब तक IPL में शाकिब ने 71 आईपीएल मैचों में 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं और 29.19 के औसत से 63 विकेट भी लिए हैं। शाकिब ने टी20 विश्व कप 2021 में भी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनपर ऑक्शन में पैसों की बारिश देखने को मिल सकती है।
5- क्रुणाल पांड्या
IPL 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या को भी रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। लेकिन अब ये ऑक्शन में मौजूद टीमों के लिए बेहतरीन मौका होगा, कि वह इस स्पिन ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ लें। असल में आगामी सीजन भारत में ही खेला जाएगा, ऐसे में क्रुणाल टीम के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकते हैं, ये बात तो सभी अच्छी तरह जानते हैं।
क्रुणाल पांड्या 84 मैचों में 138.55 की स्ट्राइक रेट से 1143 रन और 34.76 के औसत से 1773 रन बना चुके हैं। क्रुणाल 2016 से लगातार मुंबई का हिस्सा रहे हैं और उम्मीद यही जताई जा रही है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस यकीनन अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाती नजर आएगी।