IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूआत पर दर्शक टकटकी लगाए बैठे हैं. क्रिकेट प्रेमियों को हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2022 के शेड्यूल आ गया है. टी20 लीग की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप की टीमें एक-दूसरे से 2-2 मुकाबले खेलेंगी. आईपीएल की हर एक टीम को 14 मुकाबले खेलने हैं.
रैंकिंग के आधार पर होगा फैसला
आईपीएल के 15वें सीजन के मैचो के लिए 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है. जिसमें ग्रुप A मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है. वहीं ग्रुप-बी में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया है.
कौन-सी टीम किडस पायदान पर इस बात का फैसला ग्रुपों के हिसाब से तय नहीं किया जाएगा. बल्कि इस बात के लिए प्रत्येक टीम की रेकिंग मेटर करेगी. ये मेटर नही करेगा की कौन सी टीम किल ग्रुप से हैं. इस फॉर्मूले से एक ही ग्रुप की चार टीमों को प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता. इस लिहाज से एक ग्रुप की 4 टीमों के प्वाइंट सबसे अधिक रहे तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी.
'आकाश चोपड़ा ने कहा ये नियम मुझे अच्छा लगा'
आईपीएल के मैच इस बार दो ग्रुपों के बीच खेले जाएंगे. इस नियम को लेकर लोग दो गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों को ये नियम के खिलाफ है तो कुछ लोग इस नियम की तारीफ तरते नहीं थक रहे. इस नियम की तारीफ करने वालों की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) रिएक्शन सामने आया है. जिन्हें ये नियम अच्छा लगा है. उन्होंने कहा कि
"आईपीएल का ये नियम मुझे अधिक अच्छा लगा, क्योंकि हर टीम को विरोधी 9 टीमों से कम से कम एक मुकाबला खेलना है."
26 मार्च से शुरु होगा टूर्नामेंट
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होना है. बीसीसीआई (BCCI) ने 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा है. फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. लीग राउंड के 70 मुकाबले सिर्फ महाराष्ट्र में खेले जाएंगे. हालांकि प्लेऑफ के 4 मैच का वेन्यू अब तक तय नहीं हुआ है. मेगा ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने खरीदा था. वहीं इससे पहले 33 खिलाड़ी रीटेन किए गए थे. इस तरह से कुल 237 खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. टी20 लीग का मौजूदा सीजन एक बार फिर घर भारत में होगा. कोरोना की वजह ले माना जा रहा था कि यूएई में हो सकता हैं, लेकिन बात की संभावना केवल अब नाम मात्र रह गई है.