इन 5 खिलाड़ियों ने IPL 2021 में किया खुद को साबित, भविष्य में बन सकते हैं सुपरस्टार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Venkatesh Iyer-Sanjay

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीत लिया है। इस सीजन में काफी मुश्किलें आईं, मगर बीसीसीआई ने सफलतापूर्वक IPL 2021 को आयोजित किया। पहला लेग भारत में खेला गया, जिसे कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था, फिर भारतीय बोर्ड ने दूसरे लेग को यूएई में आयोजित किया और एक रोमांचक सीजन शुक्रवार को खत्म हुआ।

आईपीएल युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। किसी ने बल्ले से तूफानी पारियां खेली, तो वहीं किसी की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी ने प्रभावित किया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस बार खुद को किया साबित और आगे चलकर वह सुपरस्टार बन सकते हैं।

         IPL 2021में खुद को किया 5 युवा खिलाड़ियों ने साबित

1- रितुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad, IPL 2021 Ruturaj Gaikwad, IPL 2021

IPL 2021 में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उस लिस्ट में पहला नाम रितुराज गायकवाड़ का आता है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज ने तमाम अनुभवी खिलाड़ियों, दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए ऑरेन्ज कैप जीती। उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।

इस सीजन गायकवाड़ ने 16 मैच खेले, जिसमें 45.35 के औसत व 136.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद शतकीय पारी निकली, जो यकीनन उनके करियर में चार चांद लगाती है। जिस प्रकार युवा बल्लेबाज ने यूएई की मुश्किल पिचों पर आसानी से रन बनाए हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय में एक सुपरस्टार के रूप में सामने आएंगे।

रितुराज को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल चुका है, मगर वह तब खुद को साबित नहीं कर सके थे। अब उन्हें अपने अगले मौके का इंतजार होगा और वह इस फॉर्म को आगे बनाए रखना चाहेंगे।

2- उमरान मलिक

umran ipl 2021

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को यूएई लेग में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को SRH ने स्क्वाड में शामिल किया। इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया, उन्होंने अपने मौकों को कुछ इस कदर भुनाया, कि उनकी तुलना दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस से होने लगी है।

उमरान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सनसनी मचा दी। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनकी रफ्तारभरी गेंदों ने बल्लेबाजों को बीट किया और सभी को अपनी गेंदबाजी का मुरीद बना लिया।

21 साल के इस गेंदबाज के पास जो गति है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। जैसे-जैसे वह आगे खेलेंगे और बेहतर होंगे और यकीनन आगे चलकर वह सुपरस्टार साबित हो सकते हैं। उन्होंने इस सीजन 3 मैचों में 2 विकेट चटकाए।

3- रवि बिश्नोई

IPL 2021 IPL 2021

पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। भले ही उनकी टीम प्लेऑफ में ना पहुंच सकी हो, लेकिन गेंदबाज ने अपने मौकों को अच्छी तरह भुनाया है। Ravi Bishnoi ने इस सीजन पंजाब के लिए 9 मैचों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए। उन्होंने 6.34 की सस्ती इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की।

बिश्नोई को अंडर-19 विश्व कप के प्रदर्शन के बाद से पहचान मिल चुकी है, मगर अभी इस युवा गेंदबाज को काफी लंबा सफर तय करना है, क्योंकि उनके पास वो प्रतिभा है। इस सीजन बिश्नोई ने विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को अपनी चख्मा देती गेंदों से आउट किया, जो अपने आप में ही उनके लिए उपलब्धि से कम नहीं है।

ऐसे में ये स्पिनर यदि आगे इसी तरह से अपनी गेंदबाजी पर काम करता रहा, तो यकीनन भविष्य के सुपरस्टार के रूप में निखरकर सामने आएगा।

4- आवेश खान

IPL 2021 IPL 2021

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी उन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। युवा पेसर को सीजन के पहले चरण में ऋषभ पंत ने तब प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, जब कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे नियमों के चलते गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

मगर इसके बाद आवेश ने शानदार गेंदबाजी की और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्हें उमेश यादव व ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाजों से पहले अंतिम ग्यारह में कगीसो रबाडा व एरिक नॉर्टजे के साथ चुना गया।

आवेश ने सीजन में आवेश सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने खेले गए 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत 19.52 और इकोनॉमी 7.45 की रही। पहले चरण की गेंदबाजी देखकर ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर बैकअप प्लेयर के रूप में चुना गया था। अब यकीनन ये तेज गेंदबाज आगे चलकर सुपरस्टार बन सकता है।

5- वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer-IPL IPL 2021

वेंकटेश अय्यर इस सीजन की सबसे बड़ी खोज रहे हैं। IPL 2021 के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया, लेकिन दूसरे लेग में जब अय्यर को खिलाया गया, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए अय्यर ने छाप छोड़ी है।
सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.11 व स्ट्राइक रेट 128.47 की रही। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। चौथा अर्धशतक तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए दबावपूर्ण स्थिति में फाइनल मैच में आया। Venkatesh Iyer ने हिटिंग एबिलिटी के साथ-साथ ये भी दिखाया है कि मैच की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस युवा बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है।
IPL 2021 Venkatesh iyer Ruturaj Gaikwad Umran malik ravi bishnoi avesh khan