बीसीसीआई ने IPL 2021 का आयोजन बायो बबल के सिक्योर वातावरण में किया। जहां, 29 मुकाबले तो सफलतापूर्वक खेले गए, लेकिन फिर बायो बबल ब्रेक हो गया और टूर्नामेंट को स्थगित करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा। अब भारत के पूर्व दिग्गज व सनराइजर्स हैदराबाद के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ने रिद्धिमान साहा के कोविड पॉजिटिव आने पर टिप्पणी की है।
साहा के कोविड पॉजिटिव आने से हैरान VVS
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में वीवीएस लक्ष्मण ने ऋद्धिमान साहा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि साहा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन गेम से पहले बीमार पड़ गए और उन्हें आइसोलेट करना पड़ा। वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,
"मैं रिद्धिमान साहा को तेजी से रिकवर होने की शुभकामनाएं देता हूं। साहा रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में खेलने वाले थे लेकिन शनिवार रात बीमार पड़ गए। हमने तुरंत उन्हें आइसोलेट कर दिया और हमारी प्रार्थनाओं के बावजूद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया। हम लोग अभी भी हैरान हैं कि इतने सारे एहतियात बरतने के बावजूद साहा कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गए।"
लगातार पॉजिटिव आए मामले
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कहर बरपाया हुआ है। मगर मुश्किल परिस्थितियों में भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों व स्टाफ की सुरक्षा के कड़े इंतजामात करते हुए टूर्नामेंट को बायो बबल के सिक्योर वातावरण में आयोजित किया था। मगर 3 मई को कोलकाता और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले केकेआर के वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर के कोविड पॉजिटिव आने से मैच को स्थगित कर दिया गया था।
मगर इसके बाद चेन्नई के खेमे से 3 सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा व सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई को मुश्किल लेकिन IPL 2021 को स्थगित करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा।