19 सितंबर से होने वाली है IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत। बचे हुए 31 मैच 27 दिनों में खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। बात करें, भारत में खेले गए पहले चरण की तो वहां बल्ले व गेंद का कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।
शिखर धवन ने सर्वाधिक 380 रन बनाए थे। वहीं हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर थे। मगर अब क्योंकि आगे का इवेंट यूएई में खेला जाने वाला है, तो यकीनन परिस्थितियां बदलेंगी और खिलाड़ियों के सामने नई चुनौतियां होंगी।
अब सवाल उठता है कि यूएई लेग में कौन सा बल्लेबाज सर्वाधिक रन बना सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो यूएई लेग में बना सकते हैं सबसे अधिक रन।
3 बल्लेबाज बना सकते हैं IPL 2021 यूएई लेग में सर्वाधिक रन
1- केएल राहुल
भारत में आयोजित हुए IPL 2021 के शुरुआती मैचों में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। शुरुआती 7 मैचों में केएल ने 136.21 की स्ट्राइक रेट व 66.20 के औसत के साथ 331 रन बनाए थे। वह लीग में लीडिंग रन स्कोरर थे, लेकिन फिर उन्हें अपेडिंक्स के ऑपरेशन से गुजरना पड़ा।
जिसके चलते वह खेले गए 8वें मैच का हिस्सा नहीं बन सके और फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। अब यदि पिछले सीजन के प्रदर्शन को याद करें, तो भले ही पंजाब किंग्स प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई ना कर सकी हो, लेकिन राहुल ने ऑरेन्ज कैप जीती थी।
उन्होंने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 129.34 की स्ट्राइक रेट व 55.83 के औसत से 670 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक व 5 अर्धशतक जड़े थे।
2- फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। वह यूएई लेग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं। असल में फाफ भारत में खेले गए शुरुआती मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे, क्योंकि उन्होंने 64 के औसत व 145.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए थे।
उन्होंने आगे बढ़कर चेन्नई के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई है। यदि आप फाफ के पिछले सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें, तो यूएई में खेले गए IPL 2020 में उन्होंने 13 मैचों में 40.81 के औसत व 140.75 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए थे।
वह चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। यूएई की पिचों पर फाफ एक बार फिर विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर बरस सकते हैं और अपनी टीम के लिए अधिक रन बना सकते हैं।
3- सूर्यकुमार यादव
IPL 2021 के यूएई लेग में जो बल्लेबाज सर्वाधिक रन बना सकते हैं, उस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। सूर्या ने भारत में खेले गए शुरुआती मैचों में 144.16 की स्ट्राइक रेट व 24.71 के औसत के साथ 173 रन बनाए थे। इसमें 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी।
इसके अलावा सूर्या ने लीग के स्थगित होने के बाद श्रीलंका दौरे पर भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और वह नियमित रूप से एक्शन में रहे। ऐसे में सूर्या अपने विस्फोटक फॉर्म को जारी रखते हुए मुंबई इंडियंस को छठवीं ट्रॉफी जिताने में मदद करना चाहेंगे। साथ ही वह यूएई लेग में सर्वाधिक रन बना सकते हैं।
आंकड़ों की बात करें, तो सूर्या ने अब तक आईपीएल में 108 मैच खेले हैं, जिसमें 135.28 की स्ट्राइक रेट व 29.68 के औसत से 2197 रन बनाए हैं।