IPL 2021 बहुत ही रोमांचक रहा। जहां, कुछ टीमें प्लेऑफ तक का भी सफर तय नहीं कर सकी, वहीं CSK ने KKR को फाइनल मुकाबले में मात देकर अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीता। अब जबकि सीजन का अंत हो चुका है, तो अब सभी की नजरें आगामी T20 World Cup 2021 पर टिक गई हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और अब मेगा इवेंट में सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी।
IPL 2021 में बेहतरीन फॉर्म में दिखे खिलाड़ी
1- जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 14 मैच खेले, जिसमें 21 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकोनॉकी 7.75 की रही। हालांकि MI इस बार अंतिम चार में भी जगह नहीं बना सकी, क्योंकि यूएई लेग में टीम लय नहीं तलाश कर सकी और नंबर-5 पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मगर टीम इंडिया के लिए सकारात्मक पहलू ये है कि तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड सीरीज में जो लय हासिल की थी, वह बरकरार है और आगामी T20 World Cup 2021 में वह अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। बूम-बूम का सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में रहना तय ही है और वह तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
2- शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को हाल ही में चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल की जगह T20 World Cup 2021 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। शार्दुल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। चेन्नई को इस सीजन खिताबी जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
शार्दुल को फैंस तो लॉर्ड शार्दुल के नाम से बुलाते हैं, क्योंकि जब भी उनकी टीम को विकेट की जरुरत होती है, वह विकेट चटकाकर अपनी टीम को मुश्किलों से निकालते हैं। IPL 2021 की तो यही कहानी रही है, शार्दुल ने चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
केकेआर के साथ खेले गए फाइनल मैच में जब उनकी टीम के हाथ से मैच फिसलता जा रहा था, तब शार्दुल ने ही वेंकटेश अय्यर व गिल के बीच हो रही पार्टनरशिप को तोड़कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई थी। उन्होंने बड़े मैच में 3 विकेट लिए। पूरे सीजन की बात करें, तो ठाकुर ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए। वह सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। ना केवल गेंद, बल्कि शार्दुल के पास क्षमता है, कि वह अपनी टीम को बल्ले से भी जीत में योगदान दें। ऐसे में टी20 विश्व कप में सभी की नजरें इस तेज गेंदबाज पर टिकी होंगी।
3- केएल राहुल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भले ही IPL 2021 में अपनी टीम को अंतिम चार में ना पहुंचा सके हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अव्वल दर्जे की रही। केएल ने इस सीजन 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 62.60 का और स्ट्राइक रेट 138.80 की रही। केएल ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ही ली थी, मगर फाइनल मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने रन बनाए और वह राहुल से आगे निकल गए।
भले ही राहुल को IPL 2021 में ट्रॉफी ना मिली हो, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए सकारात्मक पहलू रहा। आगामी टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा व केएल राहुल के हाथों में हो सकती है। ऐसे में केएल का ये फॉर्म भारतीय खेमे में खूब काम आएगा।
सभी को उम्मीद रहेगी कि केएल-रोहित टीम को मजबूत शुरुआत दें, ताकि वह बड़े स्कोर तक पहुंच सके। यूएई की पिचों पर जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की है, उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी।
4- वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी आगामी T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने IPL 2021 में केकेआर के लिए शानदरा गेंदबाजी की है। मध्य के ओवरों में चक्रवर्ती के सामने बल्ला घुमाना बल्लेबाजों को आईपीएल में काफी भारी पड़ा है। इस स्पिन गेंदबाज से अब टी20 विश्व कप में भी काफी उम्मीद रहेगी।
चक्रवर्ती ने इस सीजन 17 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.58 की रही है। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चाहेंगे की ये स्पिनर यूएई में खेले जाने वाले मैगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए भी वैसे ही विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करे, जैसे उन्होंने इस बार केकेआर के लिए की है।
5- रोहित शर्मा
IPL 2021 में Rohit Sharma ने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 13 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 29.30 के औसत व 127.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 381 रन बनाए। हालांकि इस सीजन में हिटमैन की टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी और लीग चरणों में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मगर अब T20 World Cup 2021 में रोहित शर्मा टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी होंगे, जिन पर सभी की नजरें होंगी, कि वह अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देकर जीत के लिए मंच तैयार करें। हिटमैन टी20 फॉर्मेट के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और यूएई की परिस्थितियों में उन्होंने रन बनाए हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि भारत को मैगा इवेंट में खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो यकीनन रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलना आवश्यक होगा।