आईपीएल 2021 के सीजन में हुए ये 5 बड़े बदलाव, नए समय के साथ शुरू होगी लीग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पूरा शेड्यूल 7 मार्च को जारी कर दिया गया है. काफी वक्त से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन फाइनली बीसीसीआई (BCCI) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, इस सीजन से जुड़ी पूरी सूची को बीते दिन रिलीज कर दिया है. इस सीजन की शुरूआत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के मैच से होगी. और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा.

कोरोना महामारी के बाद पहली बार 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) की शुरूआत भारत की सरजमीं पर हो रहा है. 30 मई को इस लीग का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी फ्रेंचाजियों के खिलाड़ी फैंस को एंटरटेन करने के साथ ही अपनी टीम को जिताने के लिए शानदार बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन 14वें सीजन में ये 5 बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

न्यूट्रल वेन्यू में आईपीएल 2021 के खेले जाएंगे सभी मैच

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 भारत में लौट आया है, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब कोई भी फ्रेंचाइजी को ये टूर्नामेंट खेलने के लिए अपना घरेलू मैदान नहीं दिया गया है. ऐसे में इस साल सभी टीमें न्यूट्रल वेन्यू (दूसरे शहर के ग्राउंड) में मैच खेलने के लिए उतरेंगी.

ये भी पढ़ें: यहां देखें आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेला जायेगा मुकाबला

इसका बड़ा उदाहरण मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है, जिसे इस साल वानखेड़े स्टेडियम के बजाय चेन्नई का चेपॉक ग्राउंड दिया गया है, जहं पर पहले मुकाबले कि शुरूआत मुंबई, विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal challengers bangalore) के खिलाफ करेगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings),  मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट का शुरूआत करेगी.

नए समय के साथ 14वें सीजन की होगी शुरूआत

आईपीएल

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में टाइमिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है. ऐसा पहली बार है, जब नए वक्त के साथ मुकाबलों की शुरूआत होगी. दोपहर का मैच 3.30 बजे पर शुरू होगा, जबकि रात का मुकाबला  शाम 7.30 से पर शुरू होगा. हालांकि बाकी के सीजन में इसका वक्त शाम 4 बजे और रात के मैच का वक्त 8 बजे का था.

खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी आईपीएल 2021 मुकाबले

आईपीएल 2021

कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा, जब मैच के दौरान फैंस की मौजूदगी नहीं होगी. यानी कि आईपीएल से जुड़े सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएंगे. फिलहाल इस तरह की भी खबरें सामने आ रही हैं कि, पहला हाफ खाली स्टेडियम में होगा और दूसरे चरण में फैंस को आने की इजाजत देने को लेकर फैसला, कोरोना की स्थिति को देखते हुए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जानें आईपीएल 2021 में कौन सी टीम का कौन सा होगा होम ग्राउंड, जहाँ टीमें खेलेगी सबसे ज्यादा मैच

आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी पर होंगी सभी की निगाहें

आईपीएल-5 बदलाव

इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी पर भी फैंस की निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई खिलाड़ी (क्रिस मौरिस) 16.25 करोड़ की नीलामी में बिका है. मौरिस को राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने 16.25 करोड़ में खरीदा है.

पहली बार दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2021

इस साल पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा, जब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल मुकाबले की मेजबानी  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम करेगा. 30 मई (2021) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में लीग का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया आईपीएल 2021 का शेड्यूल, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला

क्रिस मॉरिस आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021