आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबलों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में किया जाने वाला है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती दिख रही हैं। इस बीच RCB ने अब तक 3 विदेशी खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर चुकी है और आज उन्होंने एक और खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा हो गया है।
RCB के साथ जुड़े जॉर्ज गार्टन
आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाने वाले हैं और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पहला खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। इससे पहले अब RCB ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज ग्रेटन को RCB ने अपने साथ जोड़ा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने अब तक 30 T20I मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 38 मैच खेले हैं, जिसमें 8.26 की इकोनॉमी के साथ 44 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा बल्ले से उन्होंने 124.66 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर फ्रेंचाइजी ने लिखा- "इंग्लैंड के टैलेंटेड ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन ने आरसीबी परिवार को बचे हुए आईपीएल 2021 सीजन के लिए ज्वॉइन किया है। उनके साथ हमारा विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा हो गया है।"
कुछ इस तरह नजर आ रही आरसीबी स्क्वाड
यूएई लेग से पहले RCB ने हाल ही में 3 विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट घोषित किए थे। एडम जंपा की जगह वानिंदु हसरंगा, डेनियल सैम्स की जगह दुष्मंता चमीका और फिन एलेन की जदह टिम डेविड को शामिल किया था। अब गार्टन के जुड़ने के बाद यूएई लेग के लिए कुछ इस तरह नजर आ रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम:-
भारतीय खिलाड़ी- विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, देवदत्त पडिक्कल, सचिन बेबी, नवदीप सैनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, कोना श्रीकर भरत, वॉशिंगनटन सुंदर, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार
विदेशी खिलाड़ी- एबी डी विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, काइल जैमिनसन, टिम डेविड, डैन क्रिस्टियन, दुष्मांत चमिरा, जॉर्ज ग्रेटन।