IPL 2021: यूएई लेग के लिए चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, तस्वीरें आईं सामने

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: यूएई लेग के लिए चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, तस्वीरें आईं सामने

कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे। इन मुकाबलों को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। तो वहीं अब खिलाड़ी भी यूएई लेग के लिए खुद को तैयार करने के लिए एकत्र हो रहे हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दूसरे चरण की तैयारियों के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

एमएस धोनी पहुंचे चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान व टीम की आन-बान-शान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2021 के दूसरे चरण की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी की अगुआई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम 13 या 14 अगस्‍त को यूएई के लिए रवाना होगी। हालांकि अभी बोर्ड व फ्रेंचाइजी की ओर से यूएई रवाना होने की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि चेन्नई दुबई के लिए उड़ान भरेगी और वहीं पर ट्रेनिंग शुरू करेगी।

चेन्नई की टीम में विदेशी खिलाड़ी भी अहम भूमिका में हैं और यकीनन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की खबर सीएसके के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि पहले सत्र में मोईन अली व सैम करन ने टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करके दिखाया था।

19 सितंबर को मुंबई VS चेन्नई के बीच होगा मैच

ipl 2021

IPL 2021 का आयोजन कोरोना वायरस के बीच अप्रैल-मई में भारत में ही हुआ था, लेकिन बायो बबल में कोविड मामलों के बढ़ते के चलते सिर्फ 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। मगर फिर बीसीसीआई ने 19 सितंबर से यूएई में लीग के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने का ऐलान कर दिया।

अब यूएई लेग की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। बताते चलें, पहले भाग में खेले गए 29 मैचों के बाद चेन्नई की टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थी, वहीं मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर थी।

महेंद्र सिंह धोनी यूएई चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021