आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ में बदल सकते हैं 3 टीमों के कप्तान, एक चौकाने वाला नाम

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021 से पहले रोहित-रहाणे के साथ इस टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2021 को UAE में कराने का ऐलान कर दिया है। भले ही अब तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं किया है कि टूर्नामेंट कब खेला जाएगा। लेकिन लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कैश रिच लीग के बचे हुए 31 मैच 19-20 सितंबर से यूएई में खेले जा सकते हैं।

अब बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए विंडो और वेन्यू तो तलाश लेगी, लेकिन इस बीच कई देशों ने अपने खिलाड़ियों को दोबारा आईपीएल में भेजने से इनकार कर दिया है। इंग्लैंड ने तो साफ तौर पर इनकार कर दिया है, इसके अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के खेलने पर भी संदेह की स्थिति बनी हुई है।

अब ऐसी परिस्थिति में कुछ टीमें IPL 2021 के सेकेंड हाफ में अपने कप्तान बदल सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 टीमों के बारे में बताते हैं जिनके बदल सकते हैं कप्तान।

1- सनराइजर्स हैदराबाद

ipl 2021

IPL 2021 के सेकेंड हाफ में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, किवी बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इसलिए वह शायद ही आईपीएल के बचे हुए मैच में हिस्सा ले सकें। यदि किवी टीम के खिलाड़ी अनुपलब्ध होंगे, तो सनराइजर्स हैदराबाद को नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

IPL 2021 के 6 मैचों के खेलने के बाद हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी थी क्योंकि टीम लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी। मगर अब जबकि विलियमसन के टूर्नामेंट में उपलब्ध होने पर संदेह है, तो फ्रेंचाइजी के पास डेविड वॉर्नर के साथ-साथ मनीष पांडे को कप्तान बनाने का विकल्प मौजूद रहेंगे।

2- कोलकाता नाइट राइडर्स

ipl 2021

बीसीसीआई ने IPL 2021 को दोबारा आयोजित करने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन टूर्नामेंट में अब इंग्लैंड के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेने वाले हैं। इस बात का ऐलान पहले ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कर चुका है। यदि इंग्लिश खिलाड़ी वाकई में IPL 2021 के सेकेंड हाफ में आईपीएल का हिस्सा नहीं बनते हैं, तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है।

असल में IPL 2020 में फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को टीम की कमान सौंपी थी। मगर अब वह यदि बचे हुए आईपीएल मैचों में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो टीम को दूसरा कप्तान नियुक्त करना होगा।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक के पास वापस जा सकती है क्योंकि उनके पास केकेआर की कप्तानी का अनुभव है। बता दें, केकेआर ने पहले हाफ में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है।

3- दिल्ली कैपिटल्स

ipl 2021

श्रेयस अय्यर अब फिट हो रहे हैं और यकीनन वह IPL 2021 के सेकेंड हाफ के शुरु होने तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरने के लिए तैयार होंगे। अब जबकि IPL 2021 में अय्यर के अनुपलब्ध होने पर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था, तो अब जबकि अय्यर फिट होकर मैदान पर लौटेंगे, तो फ्रेंचाइजी एक बार फिर अपने पुराने कप्तान के पास वापस जा सकती है।

हालांकि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 8 में से 6 मैच जीकर 12 अंकों के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं यदि अय्यर की बात करें, तो उनकी कप्तानी में ही पिछले साल दिल्ली ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल मैच खेला था। आखिरी कॉल टीम मैनेजमेंट का होगा कि आखिर UAE में होने वाले सेकेंड हाफ में दिल्ली की कमान किसके हाथों में होगी।

बीसीसीआई कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021